रतनगढ़ (चूरू). गुरूवार की शाम एक स्कूटी सवार युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी. जिससे घायल युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है, कि वार्ड नंबर 24 निवासी दीपक भार्गव चूरु रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए .
पढ़ें: यहां पांच परिवारों ने मांगी प्रशासन से 'इच्छामृत्यु' की अनुमति...ये है वजह
घायल युवक को रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया. घायल दीपक ने बीकानेर पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. बता दें, कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इस घटना को लेकर बतक कोई मामला पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है.