चूरू. स्कूल शिक्षा संभाग चूरू के संयुक्त निदेशक कार्यालय से शिक्षकों की नियमित डीपीसी के लिए विषयवार सूची मांगी गई है. संयुक्त निदेशक ने संबंधित जिलों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पीईईओ से तृतीय श्रेणी अध्यापक, शारीरिक शिक्षक और द्वित्तीय श्रेणी वरिष्ठ अध्यापक 2020-21 के पदों पर नियमित डीपीसी के लिए विषयवार सूची भेजने के निर्देश दिए हैं. संबंधित सीबीईओ/पीईईओ और संस्था प्रधान को डीपीसी के लिए सूची 15 मई तक शिक्षा विभाग निदेशालय बीकानेर को भेजनी होगी.
यह जानकारी देनी होगी...
शिक्षा निदेशालय को डीपीसी के लिए भेजी जाने वाली सूची में संबंधित कार्मिक के जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी देनी होगी. इसमें कार्मिक के नाम के साथ ही उसकी जन्मतिथि, पदस्थापन का स्थान और स्नातक स्तर पर रहे विषयों की जानकारी भी देनी होगी. शिक्षा विभाग चूरू के संयुक्त निदेशक कार्यालय की ओर से जारी किए गए इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सूची भेजने का काम संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: जयपुर के पॉश इलाकों के बीच जैविक खेती, भंवर सिंह ने कंक्रीट के जंगल में बनाया ऑर्गेनिक वेजिटेबल फार्म
संबंधित अधिकारियों को 15 मई तक इस तरह की सूची निदेशक कार्यालय को भेजनी होगी. 15 मई के बाद भेजी गई किसी भी तरह की आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. 17 मई को स्थाई पात्रता सूची जारी कर डीपीसी के प्रस्ताव राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजे जाएंगे.