चूरू. प्रदेश भाजपा चीफ सतीश पूनिया दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ रविवार देर रात सादुलपुर से जयपुर जाते समय चूरू पहुंचे, जहां उनका पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अगुवाई में शॉल और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान पूनिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आमतौर पर यह धारणा होती है कि जो सरकार होती है, उसके मिजाज के साथ निकायों का गठन होता है लेकिन यह पहली बार हुआ है.
सतीश पूनिया ने कहा कि पंचायती राज में भी हुआ निकाय चुनाव में भी हुआ. उन्होंने कहा कि अगर आंकड़ा देखें तो 71 पर कांग्रेस हार चुकी थी और जुगाड़ से कुछ निकाय बनाए उस पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. पूनिया ने कहा खाली वो अपनी फेससेविंग कर रहे है लेकिन राजस्थान की जनता के बीच में जिस तरीके से पंचायतों और निकायों में माइंडेड आया है, वह सरकार के खिलाफ है. उन्होंने हाइब्रिड फार्मूले पर तत्कालीन डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के विरोध के बावजूद इसे लागू करने पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कांग्रेस विरोधाभास और कन्ट्रास की पार्टी है. इसलिए वह यूटर्न करने में माहिर है. इससे पहले अनेक अवसरों पर वह इस तरह की कवायद करते रहे नागरिकता संशोधन कानून में भी की, किसान कृषि कानूनों में भी की, इसलिए उनके लिए सामान्य बात है कि वह किसी भी कानून को बनाते है और उसी से मुकरते है और उसे ही आजमाते है.
यह भी पढ़ें. 4 जिलों में किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा ने श्रीगंगानगर में लिया जायजा
बता दें कि जिस हाइब्रिड फार्मूले का सबसे ज्यादा विरोध कांग्रेस के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट ने यह कहते हुए किया था कि अगर चुने हुए प्रत्याशी की जगह बाहर से किसी नेता को हाइब्रिड फार्मूले के नाम पर मौका दिया जाता है तो यह सही नहीं है. जिसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने हाइब्रिड फार्मूला लागू कर दिया था और कांग्रेस ने इसका उपयोग पहली बार कुचामन सिटी नगर पालिका में किया है. उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री भवरसिंह भाटी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. जिसमे भाटी ने कहा था कि भाजपा में एक नहीं कई सीएम के दावेदार है. जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा ये तो अच्छी बात है कि पार्टी में लीडरशिप क्राइसिस नहीं है. दर्जनों चेहरे हैं जो कापीटेंट हैं.
उन्होंने कहा ये पार्टी की खूबी है कमजोरी नही दरअसल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को एक दिवसीय चूरू दौरे पर थे. पूनिया ने सादुलपुर में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की और देर रात दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ चूरू पहुंचे, जहां उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूनिया पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला के निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही पूर्व जिलाध्यक्ष चावला के पिता का निधन हुआ था.