सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में करौली जिले में पुजारी की हत्या के मामले को लेकर सर्व समाज की ओर से प्रदर्शन किया गया. साथ ही उनकी ओर से राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में पुजारी के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, परिवार को दस लाख के स्थान पर राज्य सरकार से पचास लाख रुपये की सहायता राशि दिलवाने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है.
इस दौरान महेश जोशी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने आए प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व पार्षद मनोज पारीक, श्रवण कुमार शर्मा, नीरज बोचीवाल, मोहित चौधरी सहित अनेक लोग शामिल थे.
पढ़ें: बिना मास्क रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं दिया जा रहा प्रवेश, की जा रहा थर्मल स्क्रीनिंग
चूरू पुलिस बाड़े में फेरबदल, बड़ी संख्या में हेड कांस्टेबल, सहायक उपनिरीक्षक और कांस्टेबलों के हुए तबादले..
जिले की पुलिस के बाड़े में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जिले में कार्यरत 59 हेड कांस्टेबल और 17 सहायक उपनिरीक्षक सहित कई कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं. हालांकि चूरू एसपी परिस देशमुख ने इस फेरबदल का आधार स्वैच्छिक और प्रशासकीय बताया है.
बता दें कि, तबादला किए गए 9 हेड कांस्टेबल पीटीएस बीकानेर में हेड कांस्टेबल पद की पीसीसी सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद इन्हें वरिष्ठता और आरक्षण के आधार पर हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति हुई है.
इन सभी 9 हेड कांस्टेबल को थानों और चौकियों में तैनाती मिली है. वहीं 46 हेड कांस्टेबल के तबादलों का आधार स्वैच्छिक और प्रशासकीय बताया गया है. इनमें से कइयों को थानों से लाइन में भेजा गया है और लाइन से कईयों को थानों में लाया गया है. साथ ही पुलिस लाइन से चार चालकों को भी थानों में पोस्टिंग दी गई है.