चूरू. अंचल में पिछले एक सप्ताह से मौसम का अजीबो गरीब मिजाज देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह में अंचल के लोगों ने भीषण गर्मी का सामना किया. वहीं 1 जून को यहां आई भारी बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. एक सप्ताह के अंदर यहां तापमान में 10 से 15 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
वहीं, बुधवार को यहां देर शाम आई रेतीली आंधी ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया, देर शाम यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई रेतीली आंधी के बाद पूरा शहर मिट्टी के आगोश में समा गया. अचानक बदले मौसम के मिजाज से आमजन भी अपरिचित था. एक सप्ताह पहले यहां जहां आसमान से आग बरस रही थी और सड़के भट्टी की तरह सुलग रही थी. वहीं, जून की पहली तारीख को यहां बरसे मेघ के बाद खेतों में बुवाई का काम भी शुरू हो गया.
ये पढ़ें: चूरू में एक सप्ताह तक गर्मी से मिलेगी राहत, पारा रहेगा 40 डिग्री से नीचे
बता दें कि, बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया. एक सप्ताह के अंदर हुए अंचल में मौसम के इस बड़े बदलाव के बाद जिलेवासियों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है. एक सप्ताह पहले तक कूलर पंखों की हवाओ से भी राहत नहीं मिल रही थी. लेकिन अब दिन में हल्की धूप के बाद रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे लोग चैन की नींद सो पा रहे हैं.