सादुलपुर (चूरू). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गांवडे के आदेशानुसार जिले में दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थों की मांग एवं खपत बढ़ने की संभावनाओं के मध्यनजर आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए आगामी 14 नवंबर तक शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान शुरू किया गया है. अभियान के प्रथम दिन शहर में तहसीलदार कमलेश महरिया के नेतृत्व में सघन जांच कर नमूने लिए गए हैं.
तहसीलदार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार दीपावली पर्व अन्तर्गत आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान अन्तर्गत शहर में विभिन्न जगहों पर चार फर्म से चार नमूने लिए गए हैं, जिनमें दो नमूने खाद्य तेल के, एक नमूना काजू और एक नमूना मावे का लिया गया है.
यह भी पढ़ें- रिश्वत लेते मकराना नगर परिषद आयुक्त गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी 2.50 लाख की घूस
चारों नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भिजवाया गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रीम कार्रवाई की जाएगी. अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, प्रवर्तन निरीक्षक कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अभियान लगातार जारी रहेगा.