चूरू. पंखा सर्किल स्थित टाइल्स एंड सेनेट्री के शोरूम में गन पॉइंट पर रंगदारी मांगने वाले सम्पत नेहरा गैंग (Sampat Nehra gang in Churu) के एक गुर्गे को चूरू पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश को बापर्दा न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी की शिनाख्त परेड़ करवा ली गई है. पुलिस आरोपी को जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लाएगी.
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने गुरुवार शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि पंखा सर्किल स्थित व्यापारी को गन पॉइंट पर धमकाने वाले व गैंगस्टर सम्पत नेहरा से वीडियो कॉल पर बात कराने वाले आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चारों आरोपियों की शिनाख्त हुई. ऐसे में मुखबिरों व साइबर टीम की मदद ली गई. पुलिस को मामले में राजगढ़ क्षेत्र के गगौर गांव निवासी राजतिलक उर्फ तिलका जाट के छिपे होने की सूचना मिली.
टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि व्यापारी को धमकाने के बाद चारों साथी हरियाणा भाग गए और फरारी काटी. राजतिलक पूर्व में राजगढ़ में गोल्ड लूट की घटना में भी शामिल रहा है. उस समय वह 17 वर्ष का था. ऐसे में उसे निरूद्ध किया गयाा. व्यापारी को धमकाने के दौरान आरोपी पहचान छिपाने के लिए बार-बार जैकेट से मुंह छिपाता हुआ नजर आया था. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच पाया. शेष आरोपियों की पुलिस पहचान कर चुकी है. तीनों बदमाश आदतन अपराधी हैं. प्रदेश में नेहरा गैंग को दोबारा खड़ा करने में आरोपियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.