सुजानगढ़ (चूरू). सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में हनुमान जयंती के अवसर पर पहली बार 250 सालों में ऐसा हुआ, जब आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट बंद रहे. पट बन्द होने का कारण कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया लॉकडाउन है.
हनुमान जयंती के दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु सालासर धाम पहुंचकर बालाजी के दर्शन करते थे. लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से मन्दिर प्रबन्ध कमेटी और हनुमान सेवा समिति ने राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मेले को स्थगित कर दिया और आम श्रद्धालुओं के लिए बालाजी के दर्शन बन्द कर दिए.
51 फीट का फहराया तिरंगा...
मन्दिर में पुजारी परिवार ने हनुमान जयंती पर बालाजी की पूजा-अर्चना कर लाडू, पेड़े, चूरमे का भोग लगाया. सालासर की बालाजी गौशाला में हनुमान जयंती पर 101 फीट पर 51 फुट का लाल ध्वजा गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने फहराया.
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ आरती का वीडियो...
सालासर की सभी दुकानें बंद रही. मेले न भरने से मंदिर के बाहर सन्नाटा पसरा रहा. केवल लोकल ग्रामीणों ने मन्दिर के बाहर से ही धोक लगाई. हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी ने बताया कि इस साल मन्दिर प्रबन्ध कमेटी द्वारा बालाजी महाराज की सुबह की तस्वीरें और आरती सोशल मीडिया में शेयर की गई हैं. जिनके माध्यम से बालाजी महाराज के दर्शन श्रद्धालुओं को करवाए गए. मन्दिर में पुजारी परिवार के सदस्यों ने बालाजी के पाठ कर कोरोना संक्रमण से देश को दूर करने की प्रार्थना की.