चूरू. रेहाना रियाज के राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चूरू आगमन (Rehana Rayaz Chisti in Churu) पर उनके स्वागत में शहरवासी उमड़े पड़े. शहर में कई जगहों पर उनका माल्यार्पण व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. उनका काफिला कलक्ट्रेट पर पहुंचने पर समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. रियाज ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
इस मौके पर रियाज ने कहा कि सरकार ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी मामलों की गहराई में जाकर सोच-समझकर निर्णय करेंगे. उन्होंने कहा जो फरियादी आयोग के पास आएंगे, उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. लोकतंत्र में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने बताया कि पार्टी पद से इस्तीफा दे चुकी हैं. अब जो जिम्मेदारी सरकार ने दी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.
पदभार ग्रहण के बाद पहली बार चूरू पहुंची राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का कई जगह स्वागत किया गया. हालांकि चूरू कांग्रेस के एक धड़े ने उनसे दूरी बनाए रखी. मंडेलिया गुट से कोई भी कांग्रेसी नेता रियाज के स्वागत कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ.