चूरू. सरदारशहर कस्बे के रोडवेज कर्मी एक बार फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए है. अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज बस स्टैंड पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए रोडवेज कर्मियों ने विरोध प्रर्दशन किया.
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पहले भी रोडवेज कर्मचारियों की ओर से राज्यव्यापी आह्वान पर धरना और प्रदर्शन किया गया था. सरकार की तरफ से रोडवेज कर्मचारियों की किसी भी मांग पर ध्यान नहीं देने के कारण रोडवेज कर्मी एक बार फिर आंदोलन की राह पर उतर आए हैं. रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रामेश्वरलाल भाकर ने बताया कि हमारी मुख्य मांगें है कि 1500 नई बसें खरीदी जाएं और सातवां वेतनमान लागू किया जाए. नए कर्मचारियों को भर्ती किया जाए और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान किया जाए.
पढ़ेंः चूरूः खेल मैदान में शिलान्यास पट्टिका लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
अपको बता दें कि रोडवेज कर्मियों ने अपने आंदोलन के क्रम में पहले भी धरना और रैली प्रदर्शन किया था. इसके बाद फिर आज एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि अगर हमारी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है तो हम यह आंदोलन आगे भी जारी रखेंगे.