चूरू. चूरू के एनएच-52 पर ढाढर गांव के पास ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं ऑटो चालक घायल हो गया है. दोनों युवक हरियाणा के चौधरी का बास गांव के रहने वाले थे. दोनों सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे. जानकारी के अनुसार एनएच-52 पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो के पास से ही गुजर रहे एक ट्रक ने सड़क पर खड़ी गाय को टक्कर मार दी.
ट्रक ने गाय को इतनी जोरदार टक्कर मारी की घायल गाय हाइवे पर चल रहे ऑटो के सामने आ गिरी. जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया और ऑटो में सवार 46 वर्षीय सुभाष विश्नोई की मौत हो गयी. जबकि ऑटो का चालक घायल हो गया.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. एएसआई ओमप्रकाश ने ईटीवी भारत को बताया कि ऑटो पलटने से एक आदमी की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है. उन्होंने जांच करने की बात कही. सोमवार दोपहर बाद परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वही अब पूरे मामले की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है.
पढ़ें: बूंदी: चंबल नदी में डूबने से बालिका की मौत, दो दिन में दूसरा हादसा
आए दिन हाइवे पर आवारा पशुओं के चलते हादसे होते रहते हैं. जिसमें हजारों लोगों की जान चली जाती है. लेकिन सरकार की तरफ से इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. लोग चारे की समस्या के चलते पशुओं को छोड़ देते हैं, जिससे आवारा पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है.