चूरू. यहां एनएच 52 पर सिरसला के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब चूरू की तरफ से एक ट्रक जा रहा था और दूसरा ट्रक सादुलपुर की तरफ से आ रहा था.
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी. इस हादसे के बाद सभी घायलों को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त हरियाणा के मंडोली निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें : चूरूः अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में दो बच्चों सहित सात लोग घायल
वहीं इस हादसे में गंभीर घायल हुए दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया व एक घायल की हालात सामान्य होने पर उसका उपचार चूरू में ही चल रहा है. वहीं सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दुधवाखारा थाना पुलिस को सूचना दी. अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.