चूरू. जिले के गांव बीनासर के पास सड़क हादसे (Road Accident in Churu) में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर घायल हो गए. सभी को जिले के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो युवकों का उपचार जारी है.
सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पृलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल (Churu Road accident) की मोर्चरी में रखवाया है जहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतकों की शिनाख्त गांव बीनासर के ही धर्मपाल नायक, विक्रम नायक और विकास उर्फ मिठिया के रूप में हुई है. सभी की उम्र 21 से 25 साल है. घायल आकाश और विकास नायक का इलाज जारी है.
पढ़ें. Churu Road Accident: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, एक घायल
बताया जा रहा है कि गांव बीनासर के पांचों युवक सड़क किनारे बाइक लगा कर खड़े थे. तभी रतनगढ़ की ओर से तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े युवकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
सदर थाने के एएसआई छगनलाल ने बताया कि मृतक और घायल सभी गांव (Three Youths dead in churu Accident ) बिनासर के हैं. फिलहाल तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. परिजनों को रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.