चूरू. जिले में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में जिले के सभी उपखंड अधिकारी और नगर निकाय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें. जिला कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में सैंम्पलिंग बढ़ाने की बात कही, तो एनजीटी के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए, जिसमें ईओ भी मौजूद रहे.
साथ ही जिले के सभी उपखंड अधिकारी और डॉ. भंवरलाल सर्वा सहित एडीएम रामरतन सोकरिया जिला अस्पताल अधीक्षक भी बैठक में मौजूद रहें. चूरू जिला कलेक्टर ने कहा कि बैठक में कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए भी अधिकारियों से चर्चा की गई और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.
वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि बैठक में हमने सभी ब्लॉक में एक-एक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बैठक में बताया गया कि 12 वेंटिलेटर में से तीन खराब पड़े हैं, उन्हें सही करवाने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में कोरोना जांच के सैंपल बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: बूंदी: कात्यायनी वशिष्ट ने 96 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान वर्ग में किया टॉप
बैठक में जिला कलेक्टर ने नगर परिषद ईओ को निर्देशित किया कि वे सफाई कर्मियों की उपस्थिति में कतई लापरवाही नहीं बरतें. अगर कोई सफाई कर्मी छुट्टी लेता है या अनुपस्थित रहता है तो उसकी ओर से उसे लिखित में ले. जिला कलेक्टर ने बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों से पानी बिजली संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की.