रतनगढ़ (चूरू). राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को जयपुर से बीकानेर जाते समय रतनगढ़ में अल्प समय के लिए रुके. इस दौरान उनका स्थानीय संगम चौराहा पर पीसीसी सदस्य रमेश चंद्र इंदौरिया के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया.
वहीं, चौधरी संगम चौराहा से पैदल चलकर पास के ही एक निजी होटल पहुंचे. जहां पर उन्होंने ने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसका समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर नगरपालिका चुनाव में एक जुट होकर तैयारी करने की बात कही.
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार है, जिसमें कोई छोटा बड़ा नहीं है. यहां पर हर सदस्य बराबर है, जिसमें कुछ ब्लॉक पर कुछ कार्यकर्ता राष्ट्र स्तर पर कार्य कर रहे हैं. वहीं पत्रकारों की ओर से जब उनसे पूछा गया कि नगरपालिका चुनाव अब नजदीक आ गया है और प्रदेश में अध्यक्ष बनने के बाद अभी तक कार्यकारिणी भी नहीं बनाई गई है.
पढ़ें: केशवरायपाटन में मजदूर की मौत पर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रर्दशन
जिस पर उन्होंने यह फैसला प्रदेशाध्यक्ष का बताया. चौधरी ने कहा कि आने वाले चुनावों में वरिष्ठ व पुराने कार्यकर्ताओं को भी सम्मान दिया जाएगा. इस दौरान रमेशचंद्र इंदौरिया, गिरधारी लाल बांगड़वा, भानी राम मेघवाल, देवकी पुजारी, संदीप भार्गव, रामवीर सिंह रायका सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.