चूरू. भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष भवर गुर्जर को क्षेत्रीय वन अधिकारी का गिरेबान पकड़ना भारी पड़ गया.
बता दें, कि क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने भाजपा नेता भंवर गुर्जर के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. दरअसल, भाजपा नेता भवर गुर्जर द्वारा वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था. वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करने के बाद यहां भाजपा नेता ने चार दिवारी निर्माण के साथ ही जमीन पर पक्का निर्माण भी करवा लिया. शुक्रवार को जब क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर लाल सोनी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम शहर की पुनिया कालोनी पहुंची, तो भाजपा नेता ने अपनी ऊंची पहुंच और अपना रसूख दिखाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी.
भाजपा नेता की अभद्रता के बाद भी जब बिना दबाव के क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कर्मचारियों को अतिक्रमण को धस्वत करने को कहा तो अपनी मर्यादाएं भूल भाजपा नेता ने क्षेत्रीय वन अधिकारी का गिरेबान पकड़ लिया. जिसके बाद बीच-बचाव करने आए कर्मचारियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कोतवाली थाने पहुंच भंवर गुर्जर के खिलाफ राजकार्य में बाधा और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.