चूरू. राजस्थान के चूरू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने मंगलवार को राजगढ़ पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के साथ जिला कलेक्टर के पास आपत्ति दर्ज करवाई.
राजगढ़ पंचायत समिति से 14 ग्राम पंचायतों को तोड़कर प्रस्तावित सिद्धमुख पंचायत समिति से जोड़ा गया है, जिसे पूर्व सांसद ने ग्रामीणों के साथ अन्याय बताया है. पूर्व सांसद ने बताया कि इन 14 ग्राम पंचायतों से सिद्धमुख की दूरी ज्यादा है. इस कारण इन्हें राजगढ़ पंचायत समिति में ही रखा जाना न्याय संगत है.
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सिद्धमुख पंचायत समिति के आसपास की ग्राम पंचायतों को ही सिद्धमुख के साथ जोड़ा जाए. इस मौके पर पूर्व सांसद के साथ 14 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण चूरू पहुंचे. इन ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो इसके दुष्परिणाम भी भुगतने को सरकार तैयार रहे.