ETV Bharat / state

राजेंद्र राठौड़ का प्रदेश सरकार पर कटाक्ष, कहा- सरकार ने टिड्डी दल से निपटने के लिए नहीं की कोई तैयारी

चूरू में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि नीदंड़ में किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार के किसी प्रतिनिधि ने नहीं पूछा कि वो आंदोलन क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल के आने की आंशका होने पर भी सरकार ने उनसे निपटने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए.

नीदंड़ किसान मामला, churu latest news
राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 4:56 PM IST

चूरू. पूर्व मंत्री और उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर शब्द बाण चलाया. इस दौरान राठौड़ ने नीदंड़ मामले में और प्रदेश में टिड्डियों के कहर को लेकर कहा संवेदनाओं का बखान करने वाली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि राजधानी में होते हुए भी उनकी कुशलक्षेप पूछने नहीं गया कि किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं. राजस्थान में कई दशकों के बाद टिड्डी का कहर टूटा है. लापरवाह सरकार ने किसानों के अरमानों को चूर-चूर कर दिया. यह सरकार की नाकामयाबी है और किसान विरोधी चेहरा है.

राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

राठौड़ ने कहा कि लगभग आधे से ज्यादा राजस्थान में टिड्डियों का कहर टूट पड़ा है. यह अब से नहीं बल्कि पिछले 6 महीनों से ही आशंका थी कि पाकिस्तान से टिड्डी दल आएगा लेकिन अफसोस इस बात का है कि राजस्थान की सरकार ने कोई तैयारी नहीं की और ना ही वह रिक्विजिशन जिसकी आवश्यकता थी केंद्र सरकार को उसको भेजा और ना ही कोई अधिकारियों का दल गया.

राठौर ने कहा कि एक वर्ष के पश्चात नीदंड़ के किसान फिर अपनी भूमि के बदले विकसित जमीन लेने के लिए सड़कों पर आ गये और भूमि समाधि ले रहे हैं. अफसोस इस बात का है कि संवेदनाओं का बखान करने वाली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि राजस्थान की राजधानी में होते हुए भी उनकी कुशलक्षेप पूछने नहीं गया.

पढ़ें- चूरूः एक साथ टूटे चार जगहों के ताले, CCTV में कैद हुआ चोर

उन्होंने कहा कि किसी ने भी ये नहीं पूछा कि किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं और पहले जब आंदोलन हुआ था सरकार के मंत्रियों ने जो वादा किया था उस वादे पर खरे उतरते तो शायद दोबारा किसानों को आंदोलन करना नहीं पड़ता. यह किसान के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता है और मैं समझता हूं कि सरकार जिस प्रकार का रवैया इख्तियार कर रही है इससे असंवेदनशील सरकार राजस्थान में आज तक कोई नहीं आई है.

चूरू. पूर्व मंत्री और उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर शब्द बाण चलाया. इस दौरान राठौड़ ने नीदंड़ मामले में और प्रदेश में टिड्डियों के कहर को लेकर कहा संवेदनाओं का बखान करने वाली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि राजधानी में होते हुए भी उनकी कुशलक्षेप पूछने नहीं गया कि किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं. राजस्थान में कई दशकों के बाद टिड्डी का कहर टूटा है. लापरवाह सरकार ने किसानों के अरमानों को चूर-चूर कर दिया. यह सरकार की नाकामयाबी है और किसान विरोधी चेहरा है.

राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

राठौड़ ने कहा कि लगभग आधे से ज्यादा राजस्थान में टिड्डियों का कहर टूट पड़ा है. यह अब से नहीं बल्कि पिछले 6 महीनों से ही आशंका थी कि पाकिस्तान से टिड्डी दल आएगा लेकिन अफसोस इस बात का है कि राजस्थान की सरकार ने कोई तैयारी नहीं की और ना ही वह रिक्विजिशन जिसकी आवश्यकता थी केंद्र सरकार को उसको भेजा और ना ही कोई अधिकारियों का दल गया.

राठौर ने कहा कि एक वर्ष के पश्चात नीदंड़ के किसान फिर अपनी भूमि के बदले विकसित जमीन लेने के लिए सड़कों पर आ गये और भूमि समाधि ले रहे हैं. अफसोस इस बात का है कि संवेदनाओं का बखान करने वाली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि राजस्थान की राजधानी में होते हुए भी उनकी कुशलक्षेप पूछने नहीं गया.

पढ़ें- चूरूः एक साथ टूटे चार जगहों के ताले, CCTV में कैद हुआ चोर

उन्होंने कहा कि किसी ने भी ये नहीं पूछा कि किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं और पहले जब आंदोलन हुआ था सरकार के मंत्रियों ने जो वादा किया था उस वादे पर खरे उतरते तो शायद दोबारा किसानों को आंदोलन करना नहीं पड़ता. यह किसान के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता है और मैं समझता हूं कि सरकार जिस प्रकार का रवैया इख्तियार कर रही है इससे असंवेदनशील सरकार राजस्थान में आज तक कोई नहीं आई है.

Intro:चूरू_पूर्व मंत्री और उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर चलाए शब्द बाण. राठौड़ ने नीड़ड़ मामले में और प्रदेश में टिड्डियों के कहर को लेकर कहा- संवेदनाओं का बखान करने वाली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि राजस्थान की राजधानी में होते हुए भी उनकी कुशलक्षेप पूछने नहीं गया की किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं.राजस्थान में कई दशकों के बाद टिड्डी का कहर टूटा है लापरवाह सरकार ने किसानों के अरमानों को चूर-चूर कर दिया यह सरकार की नाकामयाबी है और किसान विरोधी चेहरा है।


Body:राठौड़ ने कहा कि लगभग आधे से ज्यादा राजस्थान में टिड्डियों का कहर टूट पड़ा है यह अब से नहीं बल्कि पिछले 6 महीनों से ही आशंका थी कि पाकिस्तान से टिड्डी दल आएगा लेकिन अफसोस इस बात का है कि राजस्थान की सरकार ने कोई तैयारी नहीं की और ना ही वह रिक्विजिशन जिसकी आवश्यकता थी केंद्र सरकार को उसको भेजा और ना ही कोई अधिकारियों का दल गया और आज हजारों हजारों और लाखों लाखों बीघा जमीन मैं खड़ी फसल को टिड्डी चौपट कर गयी राजस्थान में कई दशकों के बाद टिड्डी का कहर टूटा है लापरवाह सरकार ने किसानों के अरमानों को चूर-चूर कर दिया यह सरकार की नाकामयाबी है और किसान विरोधी चेहरा है।


Conclusion:राठौर ने कहा कि एक वर्ष के पश्चात निंदड के किसान फिर अपने आप की भूमि के बदले विकसित जमीन लेने के लिए सड़कों पर आ गये और भूमि समाधि ले रहे हैं अफसोस इस बात का है कि संवेदनाओं का बखान करने वाली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि राजस्थान की राजधानी में होते हुए भी उनकी कुशलक्षेप पूछने नहीं गया किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं यह पूछने नहीं गया और पहले जब आंदोलन हुआ था सरकार के मंत्रियों ने जो वादा किया था उस वादे पर खरे उतरते तो शायद दोबारा किसानों को आंदोलन करना नहीं पड़ता यह किसान के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता है और मैं समझता हूं सरकार जिस प्रकार का रवैया इख्तियार कर रही है इससे असंवेदनशील सरकार राजस्थान में आज तक कोई नहीं आई है

बाईट_राजेन्द्र राठौड़,उपनेता प्रतिपक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.