चूरू. पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के कथित पीए शिव कुमार की ओर से कवरेज कर रहे पत्रकारों को धमकी देने के मामले में विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने निंदा की है. राठौड़ ने साफ तौर पर कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जनता के नुमाइंदे बनने की कोशिश कर रहे, ऐसे नेता जिन्हें जनता वोट की चोट से पिटती है, उनके दलाल इस प्रकार का व्यवहार करेंगे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई हो नहीं सकता. उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार संघ के साथ खड़ा हूं. इस प्रकार की बदतमीजी यदि हुई तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राठौड़ ने कहा कि निश्चित तौर पर पत्रकार हमारे समाज का दर्पण है और पत्रकारों पर इस प्रकार के कुत्सित तौर पर जो प्रयास किए जाते हैं. इसके लिए ही पत्रकार सुरक्षा कानून की जरूरत है. राठौड़ ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा हमने पहले भी उठाया और आगे भी कारगर कोशिश करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में कांग्रेस सरकार और संगठन ले रहा अंतिम सांस: सतीश पूनिया
बता दें कि शुक्रवार को चूरू जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के सामने पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के कथित पीए शिवकुमार शर्मा को बिना हेलमेट, बिना मास्क, दुपहिया वाहन चलाने पर लेडी पेट्रोलिंग पुलिस ने रोका तो वह अपना आपा खो बैठे, चालान कटने से खफा हुए ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवकुमार ने पत्रकारों को धमकी देते हुए कहा कि मौका पड़ने पर देख लूंगा और नहीं बख्शूंगा.