चूरू. एनडीए के टूटने को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने कांग्रेस के लिए कहा है कि जिस पार्टी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद इसलिए नहीं मिल सका कि वह 10 फीसदी सांसदों को जीता सके, वह एनडीए पर नजर डाले हुए हैं.
राठौड़ ने कहा अच्छा रहता कि वह अपने दल की तरफ ध्यान देते. राजस्थान में जूतों में दाल बंट रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का झगड़ा चरम पर है और सबके सामने है. वे राजनीतिक नियुक्तियां कर नहीं पा रहे हैं. राजस्थान में जिस प्रकार के आर्थिक संकट पैदा हुए हैं, सचिन पायलट उस ओर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा होगा.
महाराष्ट्र घटनाक्रम का निकाय चुनाव पर असर नहीं...
राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव पर महाराष्ट्र के घटनाक्रम का कोई असर नहीं पड़ेगा. महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार थी और मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन जिस तरह से राजनीतिक हठधर्मिता बनी हुई है, उससे मौजूदा गतिरोध बना हुआ है. बीजेपी ने हमेशा बड़े भाई की भूमिका निभाई है.