चूरू. प्रदेश के सभी थानों में अब फ्रीडम फाइटर की तस्वीरों के साथ सूबे के पुलिस मुखिया की फोटो भी दिखेगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के बाद चूरू के थानों में लगनी भी शुरू हो गई हैं.
पुलिस महानिदेशक की फोटो प्रदेश में खाकी अब यूनिफॉर्म सर्विसेज की परंपरा को निभा रही है. इस परंपरा के तहत प्रदेश के पुलिस थानों में विभाग के मुखिया यानी डीजीपी गर्ग की फोटो लगाना अनिवार्य होगा. राजस्थान पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने आदेश देकर जिले के उच्चाधिकारियों को पुलिस थाना में फोटो लगाना अनिवार्य किया है.
चुरू जिले के तकरीबन 18 पुलिस थानों में डीजीपी कपिल गर्ग की फोटो लगाई गई है जो पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि महकमे के अधिकारियों को यह पता ही नहीं है कि यह फोटो क्यों लगाई जा रही है. लेकिन चूरू दौरे पर आए डीजीपी कपिल गर्ग से जब ईटीवी भारत ने पूछा तो उन्होंने अपनी फोटो लगाए जाने के राज का पर्दाफाश किया.
डीजीपी ने इसे यूनिफॉर्म सर्विसेज की परंपरा बताते हुए बॉन्डिंग कमिटमेंट और लॉयल्टी वजह बताई है. डीजीपी ने बताया की यूनिफॉर्म सर्विसेज की परंपरा को काफी समय पहले बंद कर दिया गया था लेकिन यह अच्छी परंपरा है विभाग का मुखिया अपने सभी मुलाजिमों से मुखातिब नहीं हो सकता इसके लिए जरूरी है कि वर्दीधारी अपने मुखिया को जान सकें. डीजीपी के मुताबिक दूसरे राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा आर्मी फोर्सेज में यह परंपरा है. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस भी इस परंपरा को कायम रखेगी.