चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने शून्यकाल के तहत संसद में रेलवे में की जा रही भर्ती का मुद्दा उठाया. सांसद कस्वा ने सदन में कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से आरआरबी-01/2019 की विज्ञप्ति निकालकर लगभग एक लाख पदों पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन करवाए थे. विज्ञप्ति के बाद देश के अनेक युवाओं ने इस भर्ती में हिस्सा लेने हेतु आवेदन किया. युवाओं को रोजगार देने के लिए अवश्य ही यह भारत सरकार का एक बेहतरीन कदम था. लेकिन रेलवे द्वारा कई फॉर्मों में छोटी त्रुटियां बताकर निरस्त कर दिए गए.
कस्वां ने कहा कि इस परीक्षा की तैयारी करने हेतु छात्र-छात्राएं बहुत अधिक मेहनत कर रहे हैं. पिछले काफी समय से कोचिंग व अन्य माध्यमों से इस नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए युवाओं ने बहुत सा पैसा भी कोचिंग फीस, पुस्तकों आदि में खर्च कर दिया है. लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा फोटो में कमी, हस्ताक्षर में कमी, कैटेगरी की कमी जैसी छोटी-छोटी त्रुटियां बता कर काफी अभ्यार्थियों के फॉर्म को निरस्त कर दिया गया है. जिसकी वजह से अनेकों अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठने से वंचित हो गए.
राहुल कस्वां ने सदन में सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि परीक्षा में अभी समय बाकी है. इसलिए रेलवे भर्ती पोर्टल को फिर से खोल कर अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का मौका दिया जाए. ताकि इन छोटी-छोटी कमियों की वजह से छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित ना हो.