रतनगढ़ (चूरू). प्रदेश में कई जगहों पर पानी की भयंकर किल्लत बनी हुई है. चूरू के राजलदेसर में भी लोगों को जल की एक बूंद भी नसीब नहीं हो रही है. जिसके विरोध में सोमवार को कस्बे के कई वार्डों के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
दरअसल, राजलदेसर के वार्ड नंबर 1 से 8 के अलावा वार्ड नंबर 12, 16, 19, 14, 25 में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर वार्ड पार्षदों और वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा, पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू सहित भाजपा के कई नेता धरनास्थल पर डटे रहे और जब तक पीने के पानी का समाधान नहीं हो जाता, तब तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी.
यह भी पढे़ं : पानी की ऐसी किल्लत...लोगों ने टंकी पर चढ़ कर किया विरोध-प्रदर्शन
वहीं, वार्ड नंबर 25 निवासी हनुमाना राम प्रजापत तो पानी की टंकी पर ऊपर चढ़ गया और समस्या का समाधान नहीं होने तक नीचे नहीं उतरने की बात कही. इसकी सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस थाने के कर्मचारी जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे. इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने रतनगढ़ में उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया.
सूचना पर रतनगढ़ के सहायक अभियंता रामदयाल पारीक, कनिष्ठ अभियंता, अशोक यादव ने धरनास्थल पर वार्ता की और 7 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने के लिए सहमति जताई. टंकी पर चढ़े व्यक्ति को समझा-बुझाकर 2 घंटे के बाद नीचे उतारा गया.