चूरू. जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. पुलिस के जवान जोश के साथ परेड की रिहर्सल करने में जुटे हैं. आरआई रणवीर साईं की अगुवाई में पुलिस के जवानों ने परेड की रिहर्सल की.
परेड में महिला पुलिस कर्मियों और होमगार्ड के जवानों को भी शामिल किया गया. हर रोज पुलिसकर्मी परेड में शामिल होकर अपनी टीम की अच्छी प्रस्तुति देने को लेकर रिहर्सल कर रहे है. बता दें कि यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. हालांकि कोविड-19 को देखते हुए योग्यता प्रमाण पत्र वितरण, अल्पाहार और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.
पढ़ें- चाय पर तंज! पूनिया ने चौपाटी पर चाय के बहाने गहलोत सरकार पर किया कटाक्ष, कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज
साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा. परेड में पुलिस जवानों के साथ महिला पुलिसकर्मियो और होमगार्ड जवानों की भी टुकड़ी होगी. गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए लाइन पुलिस मैदान में साफ सफाई के साथ ही अतिथियों के बैठने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है.