चूरू. जिले के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा आज यानि सोमवार से शुरू हो गई है. बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होने वाली इस प्री-परीक्षा से बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स की दक्षता का मूल्यांकन हो सकेगा.
जिले के 493 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों में होने वाली ये परीक्षा 3 से 12 फरवरी तक चलेगी. बारहवीं कक्षा की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी और दसवीं कक्षा की परीक्षा केवल एक ही शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्टों का समय सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा. तो दूसरी शिफ्टों का समय दोपहर 1 से शाम 4:15 बजे तक है
शिक्षा निदेशालय ने भिजवाए हैं प्रश्न पत्र...
प्री-बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों को बनाने में और वितरण करने में शिक्षा निदेशालय की अहम भूमिका रही है. शिक्षा निदेशालय ने प्रश्न पत्र तैयार करवाकर सभी जगह भेजे हैं. इस परीक्षा के लिए पूरी तरह से गोपनीयता बरती गई है.
पढ़ें. कोटा: गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, इमरजेंसी एग्जिट सिस्टम की मदद से बाहर निकली छात्राएं
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के लिए प्री- परीक्षा का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को बनाया है. इसके साथ ही समग्र शिक्षा अभियान जिला परियोजना समन्वयक को भी परीक्षा में सहयोग के निर्देश दिये हैं.