चूरू. मंगलवार को डीएसपी सुखविंदर पॉल सिंह की अगुवाई में शहर कोतवाल, क्यूआरटी टीम सहित लेडी पेट्रोलिंग टीम और यातायात प्रभारी ने गढ़ चौराहे से धर्म स्तूप पुलिस चौकी तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बेवजह बाहर सड़कों पर घूमने वाले लोगों को फटकार लगाई और 6 बजे के बाद भी दुकानें खोलने वाले दुकानदारों को दुकान सीज करने की चेतावनी दी. साथ ही बाहर मिलने वाले लोगों को कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश भी दिए.
दरअसल, जिला मुख्यालय के ग्रीन जोन में आने के बाद जिला प्रशासन ने आमजन को राहत देते हुए शहर में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं. लेकिन शहर के कई लोग और दुकानदार इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. शाम 6 बजे बाद भी कई दुकानदार अपनी दुकानों को खोलकर रखते हैं और लोग बेवजह बाहर सड़कों पर घूमते रहते हैं. ऐसे ही लापरवाह लोगों और दुकानदारों को सबक सिखाने और शहर में लॉकडाउन का पूर्णता पालन करवाने के उद्देश्य से अब चूरू पुलिस हर रोज शहर में पैदल मार्च करेगी.
पढ़ेंः जोधपुर डिस्कॉम का फैसला, घरेलू और कृषि के बिजली बिल जमा करवाने वालों को 5 फीसदी छूट
पुलिस का ये पैदल मार्च गढ़ चौराहे से रवाना हुआ जो, सफेद घन्टाघर, सब्जी मंडी सुभाष चौक, मुमताज अस्पताल और नई सड़क होते हुए धर्म स्तूप चौकी तक निकाला गया.