ETV Bharat / state

चूरू: लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती - क्यूआरटी टीम आई रतनगढ़

इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में चूरू के रतनगढ़ में लगातार सब्जी के दुकानों पर भीड़ लगने की शिकायते मिल रही थी. वहीं मंगलवार को पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए, दुपहिया वाहन और छोटे वाहनों को बाजारों में प्रवेश को निषेध कर दिया. साथ ही नहीं मानने वाले युवकों पर डंडे भी चलाए.

वाहनों के प्रवेश निषेध, Access to vehicles denied
लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर पुलिस ने बरसाई लाठी
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 6:44 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन के चलते रतनगढ़ में 12 से 4 बजे तक बाजार में राशन और सब्जी की कुछ दुकानें ही खोली जा रही है.

लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर पुलिस ने बरसाई लाठी

ऐसे में बाजारों में भीड़ होने की भी प्रशासन को शिकायत मिल रही थी. वहीं सोमवार को जिला कलक्टर संदेश नायक भी रतनगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्हें बाजारों में खड़े वाहन और दुकानों के आगे भीड़ दिखाई दी. उन्होंने कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को सीज भी किया.

पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर फंसे हजारों मजदूर, भूखे-प्यासे बैठे लोग

जिला कलक्टर ने प्रशासन को निर्देश देकर पुलिस द्वारा सख्ती से लॉकडॉउन की पालना करवाने की बात कही. वहीं मंगलवार को पुलिस ने क्यूआरटी टीम को बुलाया. टीम द्वारा बाजारों और वार्डों में घुमाया गया. मंगलवार को पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए, दुपहिया वाहन और छोटे वाहनों के बाजारों में प्रवेश पर रोक लगा दी.

मुख्य बाजारों के बाहर बेरिकेट्स लगाकर वाहन चालकों को रोक जा रहा है. जब कुछ लोग बार-बार समझाइस के बाद भी नहीं माने तो क्यूआरटी के जवानों और थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने युवकों पर डंडे भी चलाए. वहीं डीएसपी प्यारेलाल मीणा भी बाजारों में दुकानों के आगे भीड़ नहीं करने का अनाउंसमेन्ट करते नजर आए. पुलिस की सख्ती के बाद दुकानों के आगे लोग अनुशासन में खड़े नजर आए.

पढ़ेंः भोपालगढ़: प्रार्थी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर राशन खत्म होने की दी झूठी शिकायत, एफआईआर दर्ज

डीएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि लॉकडॉउन के तहत हम घरों में ही सुरक्षित रह सकते हैं. इसकी पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयार है. लोगों को समझाइस कर घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

रतनगढ़ (चूरू). कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन के चलते रतनगढ़ में 12 से 4 बजे तक बाजार में राशन और सब्जी की कुछ दुकानें ही खोली जा रही है.

लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर पुलिस ने बरसाई लाठी

ऐसे में बाजारों में भीड़ होने की भी प्रशासन को शिकायत मिल रही थी. वहीं सोमवार को जिला कलक्टर संदेश नायक भी रतनगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्हें बाजारों में खड़े वाहन और दुकानों के आगे भीड़ दिखाई दी. उन्होंने कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को सीज भी किया.

पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर फंसे हजारों मजदूर, भूखे-प्यासे बैठे लोग

जिला कलक्टर ने प्रशासन को निर्देश देकर पुलिस द्वारा सख्ती से लॉकडॉउन की पालना करवाने की बात कही. वहीं मंगलवार को पुलिस ने क्यूआरटी टीम को बुलाया. टीम द्वारा बाजारों और वार्डों में घुमाया गया. मंगलवार को पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए, दुपहिया वाहन और छोटे वाहनों के बाजारों में प्रवेश पर रोक लगा दी.

मुख्य बाजारों के बाहर बेरिकेट्स लगाकर वाहन चालकों को रोक जा रहा है. जब कुछ लोग बार-बार समझाइस के बाद भी नहीं माने तो क्यूआरटी के जवानों और थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने युवकों पर डंडे भी चलाए. वहीं डीएसपी प्यारेलाल मीणा भी बाजारों में दुकानों के आगे भीड़ नहीं करने का अनाउंसमेन्ट करते नजर आए. पुलिस की सख्ती के बाद दुकानों के आगे लोग अनुशासन में खड़े नजर आए.

पढ़ेंः भोपालगढ़: प्रार्थी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर राशन खत्म होने की दी झूठी शिकायत, एफआईआर दर्ज

डीएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि लॉकडॉउन के तहत हम घरों में ही सुरक्षित रह सकते हैं. इसकी पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयार है. लोगों को समझाइस कर घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.