चूरू. जिले में पुलिस का एक अलग ही चेहरा सामने आया है. जहां पत्थरबाजी की घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुलिस युवक की तलाश में एक घर में देर रात दाखिल होती है और वो भी गेट से नहीं, बल्कि दीवार फांदकर. शहर की वन विहार कॉलोनी में दो गाड़ियों में सवार होकर आए दर्जनों पुलिसकर्मियो की दीवार फांदकर घर मे घुसने और दीवारों पर चढ़ने की यह करतूत घर के ही बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जब पुलिसकर्मियो को यह आभास होता है कि उनकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है, तो वो चलते बनते है.
पढ़ें: राजस्व मंडल सील, एसीबी की रडार पर कई और अधिकारी, जानें कब से चल रहा था पैसों का खेल
इस पूरे मामले में वार्ड 13 के इदरीश खां ने पुलिसकर्मियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात बिना कोई सूचना और घर मे घुस पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में तोड़ फोड़ की और जब वह इसकी शिकायत करने चूरू एसपी के पास पहुंचे, तो चूरू एसपी ने बड़ा हैरान करने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस का तो काम ही शराब पीना, तो इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि इस्पाक नाम का शख्श शहर में कुछ महीनों पहले हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल था. सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर है, इसलिए दबिश दी गयी थी.