ETV Bharat / state

चूरूः देह व्यापार की सूचना पर रेड मारने गई पुलिस की टीम लौटी बेरंग...राजस्थान सरकार लिखी कार सीज - राजस्थान की खबर

चूरू के एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस की टीम छापा मारने पहुंची, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगे. पुलिस इसकी वजह अंदर के किसी आदमी की ओर से सूचना को लीक करना बताया जा रहा है.

चूरू के होटल में रेड, Raid in Churu Hotel
देह व्यापार की सूचना पर रेड मारने गई पुलिस लौटी खाली हाथ
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:41 PM IST

चूरू. जिले में देह व्यापार की सूचना पर शहर के एक होटल में छापा मारने पहुंची चूरू पुलिस की टीम को बेरंग लौटना पड़ा. डीएसपी ममता सारस्वत की अगुवाई में कोतवाली और रतननगर थाना पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर एक होटल में कार्रवाई करने गई, लेकिन वहां पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस के इस ऑपरेशन की फेल होने की वजह भी विभाग के ही किसी अंदर के आदमी की ओर से सूचना को लीक करना बताया जा रहा है.

देह व्यापार की सूचना पर रेड मारने गई पुलिस लौटी खाली हाथ

दो लोगों से चल रही पूछताछ

कारवाई के दौरान पुलिस को होटल के रिकार्ड मेंटेन में संदिग्धता पाए जाने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. होटल के आगे से एक राजस्थान सरकार लिखी हुई कार भी सीज की गई.

पढ़ें- BVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: राजाराम और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को भेजा जेल

पुलिस की ओर से सीज की गई राजस्थान सरकार लिखी बोलेरो कार भी पुलिस ने संदिग्ध पाई. जिसके शीशे पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी. सूत्रों की माने तो सीज की हुई कार अवैध गतिविधियों के संचालन के काम मे ली जा रही थी.

कई होटल और कैफे संदेह के घेरे में

शहर में ऐसे दर्जनों होटल और कैफे हैं जिनकी पुलिस के उच्च अधिकारियों को लंबे समय से शिकायत मिल रही है. इन होटलों और कैफे में अवैध गतिविधियां संचालित होने की लगातार शिकायते मिलने के बावजूद इन पर कोई कारवाई नहीं हो रही है. जबकि महिला थाने में दर्ज हुए दुष्कर्म के कई मामलों में इन होटल और कैफे में ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था.

चूरू. जिले में देह व्यापार की सूचना पर शहर के एक होटल में छापा मारने पहुंची चूरू पुलिस की टीम को बेरंग लौटना पड़ा. डीएसपी ममता सारस्वत की अगुवाई में कोतवाली और रतननगर थाना पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर एक होटल में कार्रवाई करने गई, लेकिन वहां पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस के इस ऑपरेशन की फेल होने की वजह भी विभाग के ही किसी अंदर के आदमी की ओर से सूचना को लीक करना बताया जा रहा है.

देह व्यापार की सूचना पर रेड मारने गई पुलिस लौटी खाली हाथ

दो लोगों से चल रही पूछताछ

कारवाई के दौरान पुलिस को होटल के रिकार्ड मेंटेन में संदिग्धता पाए जाने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. होटल के आगे से एक राजस्थान सरकार लिखी हुई कार भी सीज की गई.

पढ़ें- BVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: राजाराम और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को भेजा जेल

पुलिस की ओर से सीज की गई राजस्थान सरकार लिखी बोलेरो कार भी पुलिस ने संदिग्ध पाई. जिसके शीशे पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी. सूत्रों की माने तो सीज की हुई कार अवैध गतिविधियों के संचालन के काम मे ली जा रही थी.

कई होटल और कैफे संदेह के घेरे में

शहर में ऐसे दर्जनों होटल और कैफे हैं जिनकी पुलिस के उच्च अधिकारियों को लंबे समय से शिकायत मिल रही है. इन होटलों और कैफे में अवैध गतिविधियां संचालित होने की लगातार शिकायते मिलने के बावजूद इन पर कोई कारवाई नहीं हो रही है. जबकि महिला थाने में दर्ज हुए दुष्कर्म के कई मामलों में इन होटल और कैफे में ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.