चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए बुधवार को जिला मुख्यालय पर जनवरी 2020 को हुई कार लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में रतनगढ़ और राजलदेसर निवासी दो आरोपी विकास उर्फ विक्की और राजू को गिरफ्तार किया है.
धर्म स्तूप चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने जिला मुख्यालय पर आपणी योजना के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसका मामला 2 जनवरी, 2020 को नरेंद्र ढाका ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. दर्ज मामले में बताया गया कि चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी राजलदेसर से चूरू कार लेकर आ रहे थे.
पढे़ंः नगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक पहले CM ने गिनाई कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां
तभी चूरू भालेरी रोड़ पर पांच 6 बदमाश इनोवा कार लेकर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की और कार छीनकर फरार हो गए. पीड़ित की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित पांच अन्य के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी, वहीं पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों का राजकीय भर्तिया अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवा आरोपियो को न्यायालय में पेश करेगी.