चूरू. जिले में 21 वर्षीय युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जहां युवती की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः होटल में जुआ खेलते 29 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख 87 हजार रुपए भी जब्त
दर्ज मामले में त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि शहर की एक 21 साल की युवती ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया था कि उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसके परिचितों और उसे अश्लील मैसेज और फोटो भेज रहा है.
दर्ज मामले में पीड़िता ने अपने एक पहचान वाले युवक पर आरोपियों को अपनी फोटो उपलब्ध करवाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि चारो आरोपी मिलकर उसके नाम से बनाएं गए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर उसकी फोटो पोस्ट करते थे और उसे अश्लील मैसेज और फोटो भेज कर ब्लैकमेल कर रहे थे.
पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि फतेहपुर निवासी आरोपी शाहरुख और उसके भाई इदरीश और आदिल ने उसके नाम से सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बना रखे हैं. आरोपी शाहरुख ने उसे ब्लैकमेल कर दस हजार रुपए भी ऐंठ चुका है.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर उसे अश्लील फोटो भेज उसे उसकी नाबालिग बहन और उसकी मौसी के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए कहता है. आरोपी पीड़िता को उसकी छोटी बहन को भी भेजने के लिए कहता है. युवती के फोन पर दिनभर अनजान लोगों के कॉल आते रहते हैं. पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि 20 अप्रैल को उसने कोतवाली थाने में भी मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कारवाई नही की.