चूरू. कोरोना संक्रमण काल के समय में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालातों में लोग ऑफिस और अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी को विराम दे रहे हैं. कई ऐसे भी लोग हैं जो घरों में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं. ऐसे में लोग घरों में भी रहे और लोगों की रचनात्मकता को बचाया भी जा सके, इसके लिए चूरू पुलिस की ओर से नई पहल की जा रही है.
जिसके तहत चूरू पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल( फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) व ऑनलाइन माध्यमों से सेलिब्रिटीज के ऑनलाइन सेशन होंगे. जिसमें एक से बढ़कर एक हस्तियों को न सिर्फ लोग सुन सकेंगे, ब्लकि उनसे अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए संवाद भी कर सकेंगे.
बता दें कि ऑनलाइन माध्यमों से खासतौर पर चूरू के लोगों के लिए होने वाले इन ऑनलाइन सेशन में दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्डी देवेंद्र झाझडिया, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के थिएटर डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक, मोटिवेशन राइटर व कॉलमनिस्ट एन रघुरामन, सूफी म्यूजिक के लिए दुनिया भर में रूहानी सिस्टर के नाम से मशहूर डॉक्टर नीता पांडे नेगी व डॉक्टर जागृति लूथरा शामिल होगीं.
साथ ही देश के प्रख्यात रंगकर्मी दिनेश प्रधान, प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना और राजेश प्रसन्ना,फोब्र्स 30 लिस्ट में शामिल हेल्थ सेट गो की फाउंडर एंटरप्रेन्योर प्रिया प्रकाश, कवि लेखक इकराम राजस्थानी आदि ने भी इसके लिए अपनी स्वीकृति दे दी है.
पढ़ेंः सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था
आपको बता दें कि ऑनलाइन सेशन में यह सेलिब्रिटीज अपने अनुभव आमजन के साथ शेयर करेंगे. साथ ही अपने क्षेत्र के बारे में लोगों को सिखाएंगे कि किस प्रकार किसी क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है. आने वाले दिनों में चूरू पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर ऑनलाइन सेशन शुरू हो जाएंगे. इनमें किसी भी आयु वर्ग के लोग शामिल होकर अपनी कलाओं व क्षमताओं का विकास कर सकेंगे.