चूरू. धोरों की धरती बारिश के इंतजार में तपने लगी है. उमस और गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. लोगों का कहना है सावन के माह में सूर्य का ऐसा टार्चर इससे पहले कभी नहीं देखा.
सावन के माह में अक्सर रिमझिम बारिश का मौसम रहता है. बारिश की झड़ी से मौसम खुशनुमा और ठंडा रहता है, लेकिन आधे से ज्यादा सावन बीतने को है. अंचल के लोग आसमान से बरस रही गर्मी से बेहाल हैं. उमस से आमजन अपने आपको झुलसा महसूस कर रहा है. आसमान से राहत की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें- वेतन विसंगति पर सामंत कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कर्मचारियों में खुशी की लहर
जून माह में 51 डिग्री गर्मी के टार्चर से तपी धरती अब भी अंगारों की तरह तप रही है. पिछले दिनों हुई बारिश का भी यहां असर ना के बराबर है. ऐसे में हर कोई आसमान की और टकटकी लगाए दिनभर यही देखता है कि आखिर मेघ कब होंगे मेहरबान.
अंचल में पिछले पांच दिनों से दिनभर में ना जाने कितनी बार मौसम अपना मिजाज बदलता है. बारिश को लेकर आमजन आश्वस्त होता है लेकिन दिनभर के इंतजार के बाद भी निराशा ही हाथ लगती है. गर्मी से भी ज्यादा अंचल का आमजन उमस से परेशान हैं.