ETV Bharat / state

चूरू में मेघ हुए मेहरबान, उमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत - चूरू में बारिश

चूरू में आमजन पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उनका शुक्रवार को इंतजार खत्म हो गया. शुक्रवार को जिले में बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया.

चूरू न्यूज, rain in Churu
चूरू में हुई बारिश
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:15 PM IST

चूरू. बादलों की आवाजाही के बीच चूरू में शुक्रवार को बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. वहीं पिछले कई दिनों से किसानों को बारिश का इंतजार था. बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी छलक उठी.

चूरू में हुई बारिश

जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला था. वहीं गुरुवार को भी जब आसमान में बादल छाए तो लोगों को उम्मीद थी कि आज गर्मी से राहत मिलेगी. जबकि गुरुवार को उतरी पश्चिमी दिशा से उठे रेत के बवंडर ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. जिसके बाद यहां दिन में ही अंधेरा छा गया और लोगों को बारिश ने निराश किया. अंचल में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे तो किसानों को भी इस बारिश का इंतजार था. शुक्रवार को हुई यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं थी. हाल ही में खेतों में बुवाई हुई है. वहां इस बारिश को फसल के लिए अच्छा बताया जा रहा है. यहां दिन में तेज धूप और रात को उमस ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा था.

यह भी पढ़ें. एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

बता दें कि अंचल में गुरुवार के दिन उत्तरी पश्चिमी दिशा से उठे रेतीली मिट्टी के गुब्बार ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आसमान में रेत का गुब्बार और अंधेरा छा गया. उत्तर पश्चिमी दिशा से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई इस रेतीले आंधी के बाद अंचल में दृश्यता शून्य दिखाई पड़ी. वहीं तेज रफ्तार के साथ आई रेतीली आंधी के बाद सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए.

चूरू. बादलों की आवाजाही के बीच चूरू में शुक्रवार को बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. वहीं पिछले कई दिनों से किसानों को बारिश का इंतजार था. बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी छलक उठी.

चूरू में हुई बारिश

जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला था. वहीं गुरुवार को भी जब आसमान में बादल छाए तो लोगों को उम्मीद थी कि आज गर्मी से राहत मिलेगी. जबकि गुरुवार को उतरी पश्चिमी दिशा से उठे रेत के बवंडर ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. जिसके बाद यहां दिन में ही अंधेरा छा गया और लोगों को बारिश ने निराश किया. अंचल में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे तो किसानों को भी इस बारिश का इंतजार था. शुक्रवार को हुई यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं थी. हाल ही में खेतों में बुवाई हुई है. वहां इस बारिश को फसल के लिए अच्छा बताया जा रहा है. यहां दिन में तेज धूप और रात को उमस ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा था.

यह भी पढ़ें. एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

बता दें कि अंचल में गुरुवार के दिन उत्तरी पश्चिमी दिशा से उठे रेतीली मिट्टी के गुब्बार ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आसमान में रेत का गुब्बार और अंधेरा छा गया. उत्तर पश्चिमी दिशा से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई इस रेतीले आंधी के बाद अंचल में दृश्यता शून्य दिखाई पड़ी. वहीं तेज रफ्तार के साथ आई रेतीली आंधी के बाद सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.