तारानगर (चूरू). जिले के 8 निकायों पालिका चुनाव बेहद शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. वहीं, प्रशासन भी इस दौरान पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आया. चूरू जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हर स्थिति पर नजर रखे हुए थे.
जिले के तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़, सुजानगढ़, बीदासर, छापर, रतननगर और राजलदेसर में पालिका चुनाव संपन्न हो गए. वहीं, तारानगर क्षेत्र में नगरपालिका चुनाव 2021 शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इलाके में नगरपालिका मतदान को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आया और मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.
पढ़ेंः पपला गुर्जर की गिरफ्तारी पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पुलिस को दी बधाई
डीएसपी बृजमोहन और थानाधिकारी गोविंद राम विश्नोई सहित, पुलिस निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर सहित करीब 400 कांस्टेबल और करीब 150 एनसीसी कैडेट्स शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात रहे. एनसीसी कैडेट भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते नजर आए. बुजुर्ग महिला पुरुषों को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. तारानगर विधायक ने क्षेत्र के 35 वार्डों में भ्रमण किया और मतदाताओं से शान्ति पूर्ण तरीके से मतदान की अपील की और सभी मतदाताओं से अपना मत जरूर देने को कहा.
विधायक ने अपने प्रत्यशियों से संयम बरतने का भी निर्देश दियाः
वहीं, 3 बजे तक कुल 74.88 प्रतिशत मतदान हो चुका था. एसडीएम मोनिका जाखड़, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल सहित प्रशासन के अधिकारी मतदान केंद्रों के दौरे पर रहे. इलाके में कुल 35 वार्डों में 87 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला 26733 मतदाता 45 बूथों पर मतदान कर किया.