चूरू. सरदारशहर के भानीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सावर के पास रविवार देर रात एक बोलेरो व एक गैस से भरे टैंकर की भीषण भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इस भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार एक शख्स की जिंदा जलने से मौत हो गयी.
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना भानीपुरा पुलिस को दी. जिसके बाद भानीपुरा पुलिस घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर पर ही रुक गई. सरदारशहर से दो दमकल भी मौके पर पहुंची. वहीं आग को बुझाने के लिए सावर गांव के आसपास के लोगों ने भी भरकस प्रयास किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आग लगने के बाद बोलोरो में सवार नरेंद्र सिंह पुत्र रिडमाल सिंह उम्र 22 जिंदा जल गया.
दमकल व आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. आग बुझने के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया गया. हादसे की सूचना पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आसपास के क्षेत्र के दमकलों को मौके के लिए रवाना किया गया. भानीपुरा व सरदारशहर पुलिस थाना भरपूर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच चुका था.
भीषण हादसे में कईयों के झुलसने की खबर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब आठ बजे गैस से भरे टैंकर व कार में भिड़ंत हुई. तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचते उससे पहले ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग चुकी थी. सूचना मिलने पर सरदारशहर एसडीएम पवन कुमार सहित भानीपुरा का जाप्ता मौके पर पहुंचा. हादसे में दो लोगों के झुलसने की बात कही जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. लोगों ने बताया कि करीब सवा घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दूधवाखारा में भी हुई थी ऐसी ही भिडंत
उल्लेखनीय है कि इस साल फरवरी में दूधवाखारा थाना इलाके के सिरसला बस स्टैंड के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई थी. देखते-देखते दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई थी. लपटें इतनी तेज थी पास स्थित जीएसएस को अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों व खलासियों की झुलसने से मौत हो गई थी.