ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद ने चलाया पीला पंजा, दो घंटे में 50 से ज्यादा अस्थाई दुकानें हटाई - encroachments

चूरू नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के सामने से अतिक्रमण हटाया गया. सुबह आठ बजे से शुरू हुई कार्रवाई दो घंटे से ज्यादा समय तक चली.

चूरू में दो घंटे में 50 से भी ज्यादा अतिक्रमण हटाए
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 4:39 PM IST

चुरू. जिले भर में जगह-जगह फैले अतिक्रमण पर नगर परिषद की जेसीबी चली. निगम ने शख्ती के साथ इस दौरान 50 से ज्यादा अस्थाई दुकाने हटाई और कई दूकानों के सामने से अतिक्रमण को ध्वस्त किया. जिस तरह से बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने से अतिक्रमण हटाया गया उसी तरह यह कार्रवाई शहर में दूसरे स्थानों पर भी की जाएगी. सभी ठेलों को नोन वेंडिंग से वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा.

बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद, नहीं हुआ विरोध
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूद रही. जिसका विरोध कोई कर न सका. कुछ लोगों ने दस्ते को देखते ही अपना सामान समेट लिया तो वहीं कुछ लोगों का सामान भी जब्त कर लिया गया. नगर परिषद प्रशासन के अनुसार अगले कुछ दिनों तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. सभी ठेलों को शहर के नॉन वेंडिंग जोन से हटाकर वेंडिग जोन में शिफ्ट किया जाएगा. नगर परिषद मकसद में कामयाब रही तो आने वाले वक्त में शहर के कई इलाकों को अतिक्रमण मुक्त करने की संभावना हैं.

चूरू में दो घंटे में 50 से भी ज्यादा अतिक्रमण हटाए

अतिक्रमण हटाना इसलिए जरूरी था
कलेक्ट्रेट के सामने बसों के खड़े होने और ठेलों की वजह से हर समय जाम लगा रहता है. यहां सामने ही जयपुर पुलिया से यातायात रुकने के कारण पिछले कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही ट्रैफिक जाम होने लगा था. पास में ही रेलवे फाटक होने से यहां पर वाहनों की लंबी कतार भी लगना शुरू हो गई थी. जिससे आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. नगर परिषद की आयुक्त अभिलाषा सिंह पूरे समय मौजूद रही.

चुरू. जिले भर में जगह-जगह फैले अतिक्रमण पर नगर परिषद की जेसीबी चली. निगम ने शख्ती के साथ इस दौरान 50 से ज्यादा अस्थाई दुकाने हटाई और कई दूकानों के सामने से अतिक्रमण को ध्वस्त किया. जिस तरह से बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने से अतिक्रमण हटाया गया उसी तरह यह कार्रवाई शहर में दूसरे स्थानों पर भी की जाएगी. सभी ठेलों को नोन वेंडिंग से वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा.

बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद, नहीं हुआ विरोध
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूद रही. जिसका विरोध कोई कर न सका. कुछ लोगों ने दस्ते को देखते ही अपना सामान समेट लिया तो वहीं कुछ लोगों का सामान भी जब्त कर लिया गया. नगर परिषद प्रशासन के अनुसार अगले कुछ दिनों तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. सभी ठेलों को शहर के नॉन वेंडिंग जोन से हटाकर वेंडिग जोन में शिफ्ट किया जाएगा. नगर परिषद मकसद में कामयाब रही तो आने वाले वक्त में शहर के कई इलाकों को अतिक्रमण मुक्त करने की संभावना हैं.

चूरू में दो घंटे में 50 से भी ज्यादा अतिक्रमण हटाए

अतिक्रमण हटाना इसलिए जरूरी था
कलेक्ट्रेट के सामने बसों के खड़े होने और ठेलों की वजह से हर समय जाम लगा रहता है. यहां सामने ही जयपुर पुलिया से यातायात रुकने के कारण पिछले कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही ट्रैफिक जाम होने लगा था. पास में ही रेलवे फाटक होने से यहां पर वाहनों की लंबी कतार भी लगना शुरू हो गई थी. जिससे आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. नगर परिषद की आयुक्त अभिलाषा सिंह पूरे समय मौजूद रही.

Intro:चूरू। नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के सामने से अतिक्रमण हटाया। सुबह आठ बजे से शुरू हुई कार्रवाई दो घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान नगर परिषद के दस्ते ने 50 से ज्यादा अस्थाई दुकाने हटाई व कई दूकानों के सामने से अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद, नहीं हुआ विरोध
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी रहने से अतिक्रमणकारी विरोध नहीं कर सके। कुछ लोगों ने दस्ते को देखते ही अपना सामान समेट लिया वहीं कुछ लोगों का सामान जब्त कर लिया गया।




Body:कार्रवाई जारी रहेगी
नगर परिषद प्रशासन के अनुसार अगले दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। सभी ठेलों को शहर के नॉन वेंडिंग जोन से हटाकर वेंडिग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। परिषद मकसद में कामयाब रही तो आने वाले वक्त में शहर के कई इलाकों से अतिक्रमण मुक्त होने की संभावना है।
अतिक्रमण हटाना इसलिए जरूरी था
कलेक्ट्रेट के सामने बसों के खड़े होने और ठेलों की वजह से हर समय जाम लगा रहता है। यहां सामने ही जयपुर पुलिया से यातायात रोकने के कारण दो दिन से ज्यादा ही ट्रैफिक जाम होने लगा था। पास में ही रेलवे फाटक होने से यहां पर वाहनों की लंबी कतार लगना शुरू हो गई थी।



Conclusion:कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक व आयुक्त रही मौजूद
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कुछ समय के लिए कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। नगर परिषद की आयुक्त अभिलाषा सिंह पूरे समय मौजूद रही।
बाइट: अभिलाषा सिंह, आयुक्त, नगर परिषद, चूरू।
आज कलेक्ट्रेट के सामने से अतिक्रमण हटाया गया है। यह कार्रवाई शहर में दूसरे स्थानों पर भी की जाएगी। सभी ठेलों को नोन वेंडिंग से वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.