चूरू. जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र की ढाणी मौजी में जिस तरह का खूनी खेल बदमाशों ने यहां खेला है, वह जिले की लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलने को काफी है. बदमाशों ने यहां अंधाधुंध फायरिंग कर चार जनों को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए. ढाणी मौजी में हुई इस गैंगवार की वारदात में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने के बाद अपने दो साथी बदमाशों पर भी गोलियां चला दी, जिसमें एक की तो मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा बदमाश गम्भीर घायल हो गया, जिसे राजगढ़ अस्पताल से चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
उधर, गैंगवार के बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अस्पताल का आपातकालीन वार्ड छावनी में तब्दील हो गया है. यहां भारी संख्या में सीओ सिटी ममता सारस्वत की अगुवाई में पुलिस जाब्ता मौजूद है. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी गम्भीर घायल बदमाश की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जिसे हथियारबंद कड़े पुलिस जाब्ते के साथ हायर सेंटर के लिए रवाना किया गया. गम्भीर घायल बदमाश का नाम भागीरथ बताया जा रहा है जो हरियाणा के ईशरवाद गांव का है.
ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे पुलिस को शव
वारदात के बाद ढाणी मौजी के ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि वारदात की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची और अब ग्रामीण बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शवों को पुलिस को सौंपने से इनकार कर रहे हैं. हालांकि, चार शवों में से पुलिस ने एक बदमाश के शव को अपने कब्जे में ले लिया है बाकी अन्य तीन शव अभी भी गांव में पड़े हुए हैं. बता दें की जो तीन शव हैं उनमें एक प्रदीप स्वामी का है जिसे बदमाश मारने आए थे और दो शव ग्रामीणों के हैं, जिनमें एक रिटायर्ड मास्टर हैं और एक अन्य गांव का व्यक्ति है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
ढाणी मौजी में गैंगवार की वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. पूरी ढ़ाणी छावनी में तब्दील हो चुकी है. पुलिस और ग्रामीणों की आज फिर से वार्ता रखी गई है. ताजा जानकारी के अनुसार ग्रामीण शव नहीं उठाने दे रहे. वार्ता के लिए आईजी बीकानेर, चूरू एसपी और एसओजी की टीम मौके पर मौजूद है. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले शूटर्स को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.