सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर में बाहर से आने वाले प्रवासियों का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोलकाता से 2 दिन पहले आए 11 लोगों में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पूरे प्रकरण में अच्छी बात ये रही कि स्थानीय प्रशासन की सजगता से कोलकाता से आने वाले सभी 11 लोगों को पहले ही स्थानीय भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्व भारती कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था.
वहीं सभी प्रवासियों के सैंपल लिए गए थे. मंगलवार को सभी की रिपोर्ट आई, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उपखंड अधिकारी रीना छिंपा ने बताया कि ये सभी लोग कोलकाता से आए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति जो कि तहसील के गांव कुंतलसर का रहने वाला है. वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद प्रशासन अब आगे की कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें- जालोर: रात में खेत में सो रहे है शख्स की गोली मारकर हत्या
सरदारशहर में 1 अप्रैल को भी दिल्ली तबलीगी जमात से लौटे 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन की सजगता के चलते उनके संक्रमण की कड़ी आगे नहीं बढ़ पाई. वहीं पॉजिटिव पाए गए 7 लोग भी ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें- उदयपुर: मंगलवार सुबह 32 नए संक्रमित आए सामने, कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 214
वहीं चूरू जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के 19 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. जिले में अब तक 2334 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.