रतनगढ़ (चूरू). जिले में बीकानेर रेंज आईजी और चूरू पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अवैध हथियारों के तस्करी खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के तहत गुरुवार को राजलदेसर पुलिस ने हथियारों की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 3 देसी कट्टे भी बरामद किए हैं.
बता दें कि चूरू एसपी तेजस्वनी ने मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ जिले भर में विशेष अभियान चला रखा है. जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल टीम के प्रभारी अमित कुमार ने राजलदेसर पुलिस को सूचना दी कि अलवर से बीकानेर हथियारों की खेप ले जाई जा रही है.
पढ़ें- अलवरः 1 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन
जानकारी मिलने पर राजलदेसर पुलिस ने एनएच 11 पर अलवर से बीकानेर जाने वाली लग्जरी बस में हथियारों की तस्करी कर रहे बीकानेर जिले के जेडी मगरा निवासी आरोपी विजयपाल बिश्नोई (25) को अवैध हथियारों की तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से दो 12 बोर डबल बैरल और एक 315 बोर सिगल बैरल देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.
राजलदेसर एसएचओ सुरेंद्र राणा ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले कुख्यात तस्कर विजयपाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 3 देसी कट्टे बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी अलवर से अवैध हथियार लाकर बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में सप्लाई करता है. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.