ETV Bharat / state

लॉकडाउन में चूरू पुलिस का ऑनलाइन सेशन, नृत्यांगना गार्गी मलकानी ने दी अपनी प्रस्तुति

चूरू में पुलिस के ऑनलाइन सेशन के दूसरे सत्र में प्रख्यात कथक नृत्यांगना गार्गी मलकानी ने शनिवार को लॉकडाउन के बीच अपनी पहली प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्होंने देश की जनता को कोरोना संक्रमण काल में मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखने के लिए छोटी-छोटी तीन प्रस्तुतियां पेश की.

चूरू न्यूज, चूरू पुलिस का ऑनलाइन सेशन, गार्गी मलकानी, churu news, churu police's online session, gargi malkaani
गार्गी मलकानी ने लॉकडाउन में दी अपनी पहली प्रस्तुति
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:09 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:53 PM IST

चूरू. जिले में पुलिस के ऑनलाइन सेशन के दूसरे सत्र में प्रख्यात कथक नृत्यांगना गार्गी मलकानी ने शनिवार को लॉकडाउन के बीच अपनी पहली प्रस्तुति दी. उनकी इस प्रस्तुति को हजारों लोगों ने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर देखा. इस दौरान उन्होंने छोटी छोटी तीन प्रस्तुतियां दी.

गार्गी मलकानी ने लॉकडाउन में दी अपनी पहली प्रस्तुति

उनकी पहली प्रस्तुति शिव स्तुति पर आधारित थी. शिव आराधना पर प्रस्तुति के बाद गार्गी ने कहा कि, ये प्रस्तुति देश की तमाम जनता के लिए है, जिससे वो लोग कोरोना संक्रमण काल में मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहे. दूसरी प्रस्तुति में मलकानी ने विरह नायिका की मनोदशा मयूर की भाव भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत की. उमड़ घुमड़ आई फिर बदरवा... के बोल के साथ दी गई. इस प्रस्तुति में मलकानी ने गर्मी में मानसून का अहसास जगाया. उसके बाद पूरे देश को लॉकडाउन के दौरान एकजुट रहने और कोविड-19 से मुक्त करने के लिए अपनी तीसरी और लाइव सेशन की अंतिम प्रस्तुति 'जो साथ दे सारा इंडिया, मुस्कुराएगा इंडिया' पर दी.

पढ़ेंः भरतपुर के प्रोफेसर ने कैनवास पर उतारी 'लॉकडाउन' सीरीज, जानिए क्या है खास...

गार्गी ने कहा कि, किसी भी प्रकार की कला विद्या से जुड़ा होना व्यक्ति को संवेदनशील बनाता है. इस संवेदनशीलता का असर उसके दैनिक जीवन और कार्यशैली पर भी पड़ता है. उन्होंने चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम का उदाहरण देते हुए कहा कि, एसपी गौतम का जुड़ाव रंगमंच से रहा है. यही कारण है कि, कोरोना संकट से जूझते समय उन्होंने ये अनूठी पहल की. जिससे चूरु ही नहीं, बल्कि देश के कोने कोने से लोग जुड़ रहे हैं और कोरोना काल में अपना मानसिक स्वास्थ्य ठीक रख पा रहे हैं.

चूरू. जिले में पुलिस के ऑनलाइन सेशन के दूसरे सत्र में प्रख्यात कथक नृत्यांगना गार्गी मलकानी ने शनिवार को लॉकडाउन के बीच अपनी पहली प्रस्तुति दी. उनकी इस प्रस्तुति को हजारों लोगों ने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर देखा. इस दौरान उन्होंने छोटी छोटी तीन प्रस्तुतियां दी.

गार्गी मलकानी ने लॉकडाउन में दी अपनी पहली प्रस्तुति

उनकी पहली प्रस्तुति शिव स्तुति पर आधारित थी. शिव आराधना पर प्रस्तुति के बाद गार्गी ने कहा कि, ये प्रस्तुति देश की तमाम जनता के लिए है, जिससे वो लोग कोरोना संक्रमण काल में मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहे. दूसरी प्रस्तुति में मलकानी ने विरह नायिका की मनोदशा मयूर की भाव भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत की. उमड़ घुमड़ आई फिर बदरवा... के बोल के साथ दी गई. इस प्रस्तुति में मलकानी ने गर्मी में मानसून का अहसास जगाया. उसके बाद पूरे देश को लॉकडाउन के दौरान एकजुट रहने और कोविड-19 से मुक्त करने के लिए अपनी तीसरी और लाइव सेशन की अंतिम प्रस्तुति 'जो साथ दे सारा इंडिया, मुस्कुराएगा इंडिया' पर दी.

पढ़ेंः भरतपुर के प्रोफेसर ने कैनवास पर उतारी 'लॉकडाउन' सीरीज, जानिए क्या है खास...

गार्गी ने कहा कि, किसी भी प्रकार की कला विद्या से जुड़ा होना व्यक्ति को संवेदनशील बनाता है. इस संवेदनशीलता का असर उसके दैनिक जीवन और कार्यशैली पर भी पड़ता है. उन्होंने चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम का उदाहरण देते हुए कहा कि, एसपी गौतम का जुड़ाव रंगमंच से रहा है. यही कारण है कि, कोरोना संकट से जूझते समय उन्होंने ये अनूठी पहल की. जिससे चूरु ही नहीं, बल्कि देश के कोने कोने से लोग जुड़ रहे हैं और कोरोना काल में अपना मानसिक स्वास्थ्य ठीक रख पा रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.