ETV Bharat / state

चूरूः 'निरोगी राजस्थान' अभियान का शुभारंभ, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक

स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए चूरु में निरोगी राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में हुआ. वहीं भीलवाड़ा में गहलोत सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर आज से तीन दिवसीय जिला स्तरीय निरोगी राजस्थान कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई.

Healthy Rajasthan Program, निरोगी राजस्थान अभियान शुभारंभ
निरोगी राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 7:56 PM IST

चूरू. प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रहने की प्रति जागरूक करने को लेकर राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में हुआ. सूचना आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया.

इस मौके पर प्रभारी सचिव ने कहा कि यह अभियान निरोगी राजस्थान की थीम पर आधारित है. इसका मकसद है कि प्रदेश में सभी व्यक्ति स्वस्थ रहें उन्हें बीमारी नहीं हो और बीमार होने की आशंका कम से कम हो.

निरोगी राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ

राज्य सरकार कीयोजना है कि इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में खड़ा किया जाए और राज्य के आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की भी आम लोगों को जानकारी दी जाएगी.
जयपुर से हुई राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत

निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित कर की गई थी. इसके बाद में 20 दिसंबर को जिला स्तर पर, 21 दिसंबर को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर और 22 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप केंद्र स्तर तक निरोगी राजस्थान अभियान का आगाज होगा.

पढ़ें- कोटपूतली नगरपालिका में निलंबित चेयरमैन और कार्यवाहक अध्यक्ष के बीच नोक झोंक, गए थे चार्ज संभालने जबकि हाइकोर्ट ने लगाया था स्टे

बता दें कि अशोक गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम शुरू किए गए है. इसी कड़ी में निरोगी राजस्थान अभियान भी एक हिस्सा है. इस मौके पर डीबी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

आयुर्वेदिक विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा भी पिलाया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर संदेश नायक, नगर परिषद की सभापति पायल सैनी, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया व उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी भी मौजूद थी.

नीरज के पवन का कहना है कि निरोगी राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान का मकसद है कि आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए. प्रदेश के लोग बीमार नहीं हो, इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी. इस अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में खड़ा किया जाएगा.

पढ़ें- ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान

भीलवाड़ा में भी हुआ आयोजन

गहलोत सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर आज से तीन दिवसीय जिला स्तरीय निरोगी राजस्थान कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. जहां सुबह 8 बजे शहर के सूचना केंद्र चौराहे से रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ. उसके बाद जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं दोपहर को भीलवाड़ा जिले में गहलोत सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर नगर परिषद परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में सभी विभाग की 8 प्रदर्शनिया लगाई गई थी. जिसमें ऊर्जा विभाग की प्रदर्शनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनके मंत्री की फोटो लगाई गई थी, परिवहन विभाग की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री अशोक चांदना की फोटो लगाई गई थी. लेकिन, ग्रामीण विकास विभाग की प्रदर्शनी में ना तो मुख्यमंत्री की फोटो व ना उपमुख्यमंत्री की फोटो लगाई गई थी.

निरोगी राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ

चूरू. प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रहने की प्रति जागरूक करने को लेकर राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में हुआ. सूचना आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया.

इस मौके पर प्रभारी सचिव ने कहा कि यह अभियान निरोगी राजस्थान की थीम पर आधारित है. इसका मकसद है कि प्रदेश में सभी व्यक्ति स्वस्थ रहें उन्हें बीमारी नहीं हो और बीमार होने की आशंका कम से कम हो.

निरोगी राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ

राज्य सरकार कीयोजना है कि इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में खड़ा किया जाए और राज्य के आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की भी आम लोगों को जानकारी दी जाएगी.
जयपुर से हुई राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत

निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित कर की गई थी. इसके बाद में 20 दिसंबर को जिला स्तर पर, 21 दिसंबर को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर और 22 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप केंद्र स्तर तक निरोगी राजस्थान अभियान का आगाज होगा.

पढ़ें- कोटपूतली नगरपालिका में निलंबित चेयरमैन और कार्यवाहक अध्यक्ष के बीच नोक झोंक, गए थे चार्ज संभालने जबकि हाइकोर्ट ने लगाया था स्टे

बता दें कि अशोक गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम शुरू किए गए है. इसी कड़ी में निरोगी राजस्थान अभियान भी एक हिस्सा है. इस मौके पर डीबी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

आयुर्वेदिक विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा भी पिलाया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर संदेश नायक, नगर परिषद की सभापति पायल सैनी, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया व उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी भी मौजूद थी.

नीरज के पवन का कहना है कि निरोगी राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान का मकसद है कि आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए. प्रदेश के लोग बीमार नहीं हो, इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी. इस अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में खड़ा किया जाएगा.

पढ़ें- ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान

भीलवाड़ा में भी हुआ आयोजन

गहलोत सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर आज से तीन दिवसीय जिला स्तरीय निरोगी राजस्थान कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. जहां सुबह 8 बजे शहर के सूचना केंद्र चौराहे से रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ. उसके बाद जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं दोपहर को भीलवाड़ा जिले में गहलोत सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर नगर परिषद परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में सभी विभाग की 8 प्रदर्शनिया लगाई गई थी. जिसमें ऊर्जा विभाग की प्रदर्शनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनके मंत्री की फोटो लगाई गई थी, परिवहन विभाग की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री अशोक चांदना की फोटो लगाई गई थी. लेकिन, ग्रामीण विकास विभाग की प्रदर्शनी में ना तो मुख्यमंत्री की फोटो व ना उपमुख्यमंत्री की फोटो लगाई गई थी.

निरोगी राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ
Intro:चूरू। प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रहने की प्रति जागरूक करने को लेकर राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में हुआ। सूचना आयुक्त व जिला प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रभारी सचिव ने कहा कि यह अभियान निरोगी राजस्थान की थीम पर आधारित है। इसका मकसद है कि प्रदेश में सभी व्यक्ति स्वस्थ रहें उन्हें बीमारी नहीं हो और बीमार होने की आशंका कम से कम हो।
राज्य सरकार कीयोजना है कि इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में खड़ा किया जाए और राज्य के आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की भी आम लोगों को जानकारी दी जाएगी।


Body:: जयपुर से हुई राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत
निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित कर की गई थी। इसके बाद में 20 दिसंबर को जिला स्तर पर, 21 दिसंबर को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर और 22 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्र स्तर तक निरोगी राजस्थान अभियान का आगाज होगा।
बता दे कि अशोक गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम शुरू किए गए है। इसी कड़ी में निरोगी राजस्थान अभियान भी एक हिस्सा है। इस मौके पर डीबी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
आयुर्वेदिक विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा भी पिलाया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर संदेश नायक, नगर परिषद की सभापति पायल सैनी, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया व उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी भी मौजूद थी।


Conclusion:बाइट: नीरज के पवन, प्रभारी सचिव, चूरू
नीरज के पवन का कहना है कि निरोगी राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान का मकसद है कि आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। प्रदेश के लोग बीमार नहीं हो, इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। इस अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में खड़ा किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.