सरदारशहर (चूरू). उपखंड में निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारंभ एसडीएम रीना छिंपा ने किया. इस अवसर पर निरोगी राजस्थान कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया. इसमें शिक्षा विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, एसबीडी महाविद्यालय, पंचायत समिति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.
इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य निरोगी राजस्थान अभियान के बारे में जागरूकता का संदेश देना रहा. इस अवसर पर निरोगी राजस्थान रेस का आयोजन एसबीडी महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया. जिसमें युवाओं के बीच रन फॉर हेल्थ की थीम पर एक रेस का आयोजन किया गया. जिसमें 1600 मीटर एवं 800 मीटर की रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया. इसके बाद प्रतियोगिताओं में विजेताओं को उपखण्ड अधिकारी ने पुरस्कृत किया.
इस अवसर पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विकास सोनी, एसीबीईओ अभयशील सोनी, सुनील मीणा, एईएन भवानीसिंह राजवी, आरपी राकेश किलाणिया, सीडीपीओ मुकेश तिवाड़ी, डॉ. प्रभाकर दीक्षित, डॉ. योगेश चाहर, पवन सारस्वत, हेमंत जोशी, बुलाकी शर्मा, मयंक मोदी, राकेश वर्मा, संपतराम जांगिड, निरंजन पारीक आदि ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चूरू में आयुर्वेद विभाग ने चार लाख लोगों को पिलाया काढ़ा
इस दौरान उपखंड अधिकारी रीना छींपा ने कहा कि राजस्थान सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत युवाओं के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. साथ ही विजेता युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं उपखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी विकास सोनी ने बताया कि सरकार की ओर से निरोगी राजस्थान के तहत अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है. अगर आदमी स्वस्थ्य है तो वह सबसे सुखी है.