चूरू. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने नया फरमान जारी किया है. जिसके मुताबिक मुंह पर कपड़ा बांधकर सड़कों पर चलने वाली लड़कियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इसलिए अब दुपट्टे का मास्क लगाकर सड़कों पर चलना महंगा पड़ सकता है.
जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस ने नई कवायद शुरू की है. जिसके तहत अब मुंह पर कपड़ा बांधने वाली लड़कियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है. शहर में मुंह पर कपड़ा बांध कर दो पहिया वाहन चलाना अब महंगा पड़ सकता है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने साफ तौर पर कह दिया है कि छात्राएं दुपट्टे को मास्क की तरह प्रयोग ना करें. पहले पुलिस द्वारा इस संबंध में समझाइश की जाएगी. उसके बाद सख्ती से पेश आया जाएगा. चूरू की अगर बात करें तो यहां अभी मौजूदा हालात यह है कि बाइक सवार 70 फीसदी युवक-युवतियां मुंह को ढक कर सड़कों पर आ जा रहे हैं.
पुलिस का मानना है कि इन्हीं छिपे चेहरों की आड़ में वारदात के बाद शातिर अपराधी भी बच रहे हैं. चैन स्नैचिंग की वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरो की फुटेज में भी चेहरा ढका होने के कारण पुलिस आरोपियों तक नही पहुंच पा रही है. पुलिसकर्मियों के सामने से मुंह पर कपड़ा बांधे युवक-युवतियां निकल जाते हैं और इनकी आड़ में शातिर अपराधी भी बच निकलते हैं.