ETV Bharat / state

चूरू : रतनगढ़ में ममता एक बार फिर शर्मसार, प्लास्टिक की थैली में लावारिस मिली नवजात - नवजात शिशु

चूरू के रतनगढ़ में ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है. यहां एक नवजात लावारिस अवस्था में प्लास्टिक की थैली में मिली. जिसका कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लावारिस मिली नवजात
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 4:05 PM IST

चूरू. जिले की रतनगढ़ तहसील में बुधवार को ' जाको राखे साईंया मार सके न कोय' कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो गई. यहां एक मासूम को जन्म देने वाली मां ने प्लास्टिक की थैली में डालकर मरने के लिए छोड़ दिया. लेकिन उसकी रक्षा में भगवान स्वयं खड़े थे. ऐसे में उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. कस्बे के संगम चौराहे पर राहगीरों को थैली में मासूम मिली. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया.

रतनगढ़ में ममता एक बार फिर शर्मसार, लावारिस मिली नवजात

लावारिस मिली नवजात शिशु रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में है. जहां डॉक्टर्स ने नवजात का चैकअप किया. नवजात का वजन 1 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है. डॉक्टर्स ने उसे स्वस्थ बताया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूरू. जिले की रतनगढ़ तहसील में बुधवार को ' जाको राखे साईंया मार सके न कोय' कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो गई. यहां एक मासूम को जन्म देने वाली मां ने प्लास्टिक की थैली में डालकर मरने के लिए छोड़ दिया. लेकिन उसकी रक्षा में भगवान स्वयं खड़े थे. ऐसे में उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. कस्बे के संगम चौराहे पर राहगीरों को थैली में मासूम मिली. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया.

रतनगढ़ में ममता एक बार फिर शर्मसार, लावारिस मिली नवजात

लावारिस मिली नवजात शिशु रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में है. जहां डॉक्टर्स ने नवजात का चैकअप किया. नवजात का वजन 1 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है. डॉक्टर्स ने उसे स्वस्थ बताया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:चूरू_जिले में एक बार फिर ममता शर्मशार हुई है जहाँ एक मासूम शिशु लावारिस जीवित अवस्था मे मिली है लावारिस नवजात शिशु का रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।


Body:जाको राखे साईंया मार सके न कोय... कहते हैं जिसकी रक्षा स्वयं भगवान कर रहा है उसको मारने वाला कोई हो ही नही सकता यह कहावत इस नन्ही नवजात पर आज बिल्कुल सही और सटीक साबित हुई है.भले ही इस नवजात के अपनो ने और इसे जन्म देने वाली मां ने इसे बन्द प्लास्टिक की एक थैली में मरने के लिए छोड़ दिया लेकिन जिसकी रक्षा स्वयं परमात्मा कर रहा है उसका कोई बाल भी बांका नही कर सकता जिले की रतनगढ़ तहसील के संगम चौराहे पर यह नवजात शिशु झाड़ियों में एक बन्द प्लास्टिक की थैली में मिली है राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर नवजात शिशु को अपने कब्जे में लिया और उसे अस्पताल लेकर आयी।


Conclusion:लावारिस मिली नवजात शिशु रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में है जहां वह एक दम स्वस्थ बताई जा रही है चिकिस्तको ने नवजात का चेकअप कर लिया है लावारिस मिली नवजात बच्ची का वजन एक किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.