चूरू. जिले के सरदारशहर थाने में पुलिस हिरासत में एक जने की मौत और मृतक की भाभी से पुलिसकर्मियों द्वारा कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर खाकी घिर चुकी है. जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती महिला के पर्चा बयान के आधार पर सरदारशहर थाने में निलंबित सीआई रणवीर सिंह सहित 6 पुलिसकर्मियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
लेकिन इस मामले में हत्या का मामला दर्ज नहीं होने से नायक समाज के लोगों में आक्रोश है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय नायक महासभा ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय नायक महासभा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर आक्रोष जताया और जिला कलक्टर को मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण का मंगलवार को चूरू आना प्रस्तावित है. भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष ने बताया कि चंद्रशेखर रावण की अगुवाई में 16 जुलाई को चूरू के इंद्रमणि पार्क से जुलूस निकाला जाएगा