ETV Bharat / state

सांसद कस्वां ने CM को लिखा पत्र, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की मेरिट लिस्ट बनाकर नियुक्ति की मांग - कांस्टेबल नियुक्ति की मांग

चूरू में बुधवार को सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गदहलोत को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट बनाकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की है.

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा,2018  Constable recruitment exam 2018
सांसद कस्वां ने CM को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:55 PM IST

चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट बनाकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की है. कस्वां ने पत्र में लिखा है कि इस समय कोविड-19 महामारी के कारण व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की जरूरत है.

ऐसे में इस भर्ती से नियुक्त होने वाले कॉन्स्टेबल कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में सहयोगी साबित होंगे. लॉकडाउन और राज्य में कुछ जिलों में कई स्थानों पर कर्फ्यू के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने में पर्याप्त पुलिस बल की जरूरत है. सांसद कस्वां ने भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर नियुक्ति देने की मांग की है.

पढ़ेंः 'आखिर ये कौन कलेक्टर है जो कोरोना से जीत गया'

सांसद को उम्मीद सरकार सुनेगी

सांसद राहुल कस्वां ने लिखा है कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से उन्हें उम्मीद है कि वह इस मामले में गंभीरता पूर्वक विचार करेंगी. कोविड-19 एक महामारी का रूप ले चुकी है. ऐसे समय में कॉस्टेबल की आवश्यकता है. राज्य सरकार को रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति करनी चाहिए.

पढ़ेंः पढ़ें- ऐसे कर्मवीरों को सलाम...21 दिन बाद पहुंची घर, कलेजे के टुकड़े को दूर से ही दुलारने के बाद फिर लौटी फर्ज अदा करने

पूर्व में भी सांसद कई समस्याओं की ओर ध्यान दिला चुके है

कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान विभिन्न समस्याओं की ओर पहले भी सांसद राहुल कस्वां राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कर चुके है. इससे पहले राहुल कस्वां ने चूरू लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के कामगार जो कि राजस्थान में कई जगह फंस गए हैं. उन्हें घर लौटने की अनुमति देने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इसी तरह नर्सिंग कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए की राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र भेजकर मांग उठाई थी.

चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट बनाकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की है. कस्वां ने पत्र में लिखा है कि इस समय कोविड-19 महामारी के कारण व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की जरूरत है.

ऐसे में इस भर्ती से नियुक्त होने वाले कॉन्स्टेबल कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में सहयोगी साबित होंगे. लॉकडाउन और राज्य में कुछ जिलों में कई स्थानों पर कर्फ्यू के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने में पर्याप्त पुलिस बल की जरूरत है. सांसद कस्वां ने भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर नियुक्ति देने की मांग की है.

पढ़ेंः 'आखिर ये कौन कलेक्टर है जो कोरोना से जीत गया'

सांसद को उम्मीद सरकार सुनेगी

सांसद राहुल कस्वां ने लिखा है कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से उन्हें उम्मीद है कि वह इस मामले में गंभीरता पूर्वक विचार करेंगी. कोविड-19 एक महामारी का रूप ले चुकी है. ऐसे समय में कॉस्टेबल की आवश्यकता है. राज्य सरकार को रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति करनी चाहिए.

पढ़ेंः पढ़ें- ऐसे कर्मवीरों को सलाम...21 दिन बाद पहुंची घर, कलेजे के टुकड़े को दूर से ही दुलारने के बाद फिर लौटी फर्ज अदा करने

पूर्व में भी सांसद कई समस्याओं की ओर ध्यान दिला चुके है

कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान विभिन्न समस्याओं की ओर पहले भी सांसद राहुल कस्वां राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कर चुके है. इससे पहले राहुल कस्वां ने चूरू लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के कामगार जो कि राजस्थान में कई जगह फंस गए हैं. उन्हें घर लौटने की अनुमति देने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इसी तरह नर्सिंग कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए की राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र भेजकर मांग उठाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.