चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट बनाकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की है. कस्वां ने पत्र में लिखा है कि इस समय कोविड-19 महामारी के कारण व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की जरूरत है.
ऐसे में इस भर्ती से नियुक्त होने वाले कॉन्स्टेबल कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में सहयोगी साबित होंगे. लॉकडाउन और राज्य में कुछ जिलों में कई स्थानों पर कर्फ्यू के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने में पर्याप्त पुलिस बल की जरूरत है. सांसद कस्वां ने भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर नियुक्ति देने की मांग की है.
पढ़ेंः 'आखिर ये कौन कलेक्टर है जो कोरोना से जीत गया'
सांसद को उम्मीद सरकार सुनेगी
सांसद राहुल कस्वां ने लिखा है कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से उन्हें उम्मीद है कि वह इस मामले में गंभीरता पूर्वक विचार करेंगी. कोविड-19 एक महामारी का रूप ले चुकी है. ऐसे समय में कॉस्टेबल की आवश्यकता है. राज्य सरकार को रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति करनी चाहिए.
पूर्व में भी सांसद कई समस्याओं की ओर ध्यान दिला चुके है
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान विभिन्न समस्याओं की ओर पहले भी सांसद राहुल कस्वां राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कर चुके है. इससे पहले राहुल कस्वां ने चूरू लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के कामगार जो कि राजस्थान में कई जगह फंस गए हैं. उन्हें घर लौटने की अनुमति देने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इसी तरह नर्सिंग कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए की राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र भेजकर मांग उठाई थी.