ETV Bharat / state

सीरू देवीः राष्ट्रपति साहब बस...अब और नहीं सह सकती, मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दीजिए - बूढ़ी मां से मारपीट

एक मां अपने बच्चों को गरीबी में भी हंसते-खेलते पाल लेती है, लेकिन वही बच्चे बड़े होने के बाद उस मां का भरन-पोषण नहीं कर पाते हैं. उसे बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाने को छोड़ देते हैं. चूरू के सरदारशहर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां 95 वर्षीय एक मां अपने बच्चों के मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगा रही है.

मां ने मांगी इच्छा मृत्यु, Mother asked for death
मां ने मांगी इच्छा मृत्यु
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 1:56 PM IST

सरदारशहर (चूरू). क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक 95 वर्षीय वृद्धा ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. वृद्धा का कहना है कि बेटा और पोता उसके साथ मारपीट करते है. जिससे वह परेशान हो गई है. वह अब जीना नहीं चाहती है.

वृद्धा का कहना है कि उसके परिवार की हालत बहुत दयनीय थी. किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपनी संतानों का पालन पोषण किया, लेकिन बच्चों ने कभी सेवा नहीं की. 95 वर्षीय मां ने ज्ञापन में अपनी जिंदगी की पूरी कहानी लिख डाली.

मां ने मांगी इच्छा मृत्यु

पढ़ें- स्पेशल: दावे कुछ और हकीकत कुछ और...साढे़ 3 साल में 893 नवजातों की मौत

ज्ञापन में पीड़िता सीरू देवी ने बताया कि उसकी शादी सरदारशहर निवासी मोहनलाल सोनी से हुई थी. शादी के बाद उसके तीन संतानें हुईं जिनका नाम ओमप्रकाश, रामेश्वर लाल और जगदीश सोनी है. उनके परिवार की हालत शादी के वक्त अत्यंत दयनीय थी. जैसे-तैसे दंपती ने स्थिति को भांपते हुए मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हुए उनकी शादी कर दी.

मां ने मांगी इच्छा मृत्यु, Mother asked for death
95 वर्षीय मां ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

95 वर्षीय मां ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में खाली जगह पर कब्जा कर झोपड़ी बनाकर रहती थी. जैसे-जैसे समय गुजरता गया, तीनों लड़के अपने परिवार के साथ अलग हो गए और वह अकेली रह गई. उसने बताया कि उसके पोते श्याम सुंदर और उसकी बहू पूजा वृद्धा की देखभाल करने में उनकी मदद करते हैं. लेकिन गत 5 वर्षों से वह उम्रदराज होने के कारण कुछ भी करने में सक्षम नहीं है. अपने बेटों को बुलाकर जब मां ने किसी एक को उसके पास रहने के लिए कहा, तो तीनों बेटे मां के पास रहने से मुकर गए. 1 वर्ष पहले जब वह ज्यादा बीमार हो गई थी, तो उसने अदालती कार्रवाई की. जिससे नाराज होकर बेटे ओमप्रकाश ने उसे घर से निकाल दिया.

मां ने मांगी इच्छा मृत्यु, Mother asked for death
मां ने मांगी इच्छा मृत्यु

बूढ़ी मां ने रोते हुए उम्र का हवाला दिया और बोली यह आशियाना उसने बनाया है और इसी आशियाने में वह अंतिम सांस लेना चाहती है. लेकिन बेटों ने कुछ नहीं माना. आसपास के लोगों ने समझाइश की, तो मां एक बार फिर अपने आशियाने में रहने लगी. लेकिन कुछ दिन बाद बेटा ओमप्रकाश और पोते ने एक राय होकर अपनी मां के साथ मारपीट की और घर का सामान बाहर फेंककर उसे भी घर से निकाल दिया.

पढ़ें- स्पेशल: 'मेंटल हेल्थ डे' पर मानसिक रोगियों का आमजन के नाम कोरोना से बचाव का संदेश, आप भी सुनें

बेटे की करतूतों से तंग आकर आखिरकार बूढ़ी मां ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है.

सरदारशहर (चूरू). क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक 95 वर्षीय वृद्धा ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. वृद्धा का कहना है कि बेटा और पोता उसके साथ मारपीट करते है. जिससे वह परेशान हो गई है. वह अब जीना नहीं चाहती है.

वृद्धा का कहना है कि उसके परिवार की हालत बहुत दयनीय थी. किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपनी संतानों का पालन पोषण किया, लेकिन बच्चों ने कभी सेवा नहीं की. 95 वर्षीय मां ने ज्ञापन में अपनी जिंदगी की पूरी कहानी लिख डाली.

मां ने मांगी इच्छा मृत्यु

पढ़ें- स्पेशल: दावे कुछ और हकीकत कुछ और...साढे़ 3 साल में 893 नवजातों की मौत

ज्ञापन में पीड़िता सीरू देवी ने बताया कि उसकी शादी सरदारशहर निवासी मोहनलाल सोनी से हुई थी. शादी के बाद उसके तीन संतानें हुईं जिनका नाम ओमप्रकाश, रामेश्वर लाल और जगदीश सोनी है. उनके परिवार की हालत शादी के वक्त अत्यंत दयनीय थी. जैसे-तैसे दंपती ने स्थिति को भांपते हुए मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हुए उनकी शादी कर दी.

मां ने मांगी इच्छा मृत्यु, Mother asked for death
95 वर्षीय मां ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

95 वर्षीय मां ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में खाली जगह पर कब्जा कर झोपड़ी बनाकर रहती थी. जैसे-जैसे समय गुजरता गया, तीनों लड़के अपने परिवार के साथ अलग हो गए और वह अकेली रह गई. उसने बताया कि उसके पोते श्याम सुंदर और उसकी बहू पूजा वृद्धा की देखभाल करने में उनकी मदद करते हैं. लेकिन गत 5 वर्षों से वह उम्रदराज होने के कारण कुछ भी करने में सक्षम नहीं है. अपने बेटों को बुलाकर जब मां ने किसी एक को उसके पास रहने के लिए कहा, तो तीनों बेटे मां के पास रहने से मुकर गए. 1 वर्ष पहले जब वह ज्यादा बीमार हो गई थी, तो उसने अदालती कार्रवाई की. जिससे नाराज होकर बेटे ओमप्रकाश ने उसे घर से निकाल दिया.

मां ने मांगी इच्छा मृत्यु, Mother asked for death
मां ने मांगी इच्छा मृत्यु

बूढ़ी मां ने रोते हुए उम्र का हवाला दिया और बोली यह आशियाना उसने बनाया है और इसी आशियाने में वह अंतिम सांस लेना चाहती है. लेकिन बेटों ने कुछ नहीं माना. आसपास के लोगों ने समझाइश की, तो मां एक बार फिर अपने आशियाने में रहने लगी. लेकिन कुछ दिन बाद बेटा ओमप्रकाश और पोते ने एक राय होकर अपनी मां के साथ मारपीट की और घर का सामान बाहर फेंककर उसे भी घर से निकाल दिया.

पढ़ें- स्पेशल: 'मेंटल हेल्थ डे' पर मानसिक रोगियों का आमजन के नाम कोरोना से बचाव का संदेश, आप भी सुनें

बेटे की करतूतों से तंग आकर आखिरकार बूढ़ी मां ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.