ETV Bharat / state

Monkey Terror In Churu: नहीं थम रहा शरारती बंदरों का आतंक, काबू पाने के लिए मथुरा से बुलाई गई विशेष टीम

चूरू में उत्पाती बंदरों का आतंक (Monkey Terror In Churu) पिछले कई समय से देखने को मिल रहा है. बंदरों पर काबू पाने के लिए नगर परिषद ने विशेष टीम को बुलाया है. 3 सदस्यीय टीम (Special Monkey Control Team) ने एक बंदर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है.

Monkey Terror In Churu
Monkey Terror In Churu
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:29 PM IST

चूरू. जिले में पिछले कई समय से उत्पाती बंदरों ने आम जनता को परेशान (Monkey Terror In Churu) किया हुआ है. ऐसे बंदरों को काबू करने के लिए चूरू नगर परिषद ने मथुरा से बंदरो को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बुलाई है. टीम ने एक बंदर को काबू में कर लिया है.

कई लोग हो चुके हैं जख्मी

सभापति पायल सैनी ने बताया कि शहर में बंदरों के आतंक की लगातार शिकायतें आ रही थी. उत्पाती बंदर शहर में दर्जनों लोगों को जख्मी (Monkey Attack In Churu) कर चुके हैं और शहर के कई इलाकों में अपना आतंक मचा रखा था. जिनसे परेशान लोग बार-बार इन बंदरों की शिकायत कर रहे थे. उसी को देखते हुए मथुरा से एक तीन सदस्यीय विशेष टीम (Special Monkey Control Team) को इन बंदरों को पकड़ने के लिए बुलाया गया था. टीम ने एक उत्पाती बंदर को काबू में कर लिया है और अन्य बंदरों की शहर में तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें - उदयपुर में बंदरों का आतंक, 4 बच्चों पर हमला कर किया घायल

आमजन से सहयोग की अपील

सभापति पायल सैनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जहां भी शहर में उत्पाती बंदर (Monkey Terror In Churu) दिखे तुरन्त नगर परिषद को सूचित कर बंदर को पकड़वाने में नगर परिषद का सहयोग करें. इसके लिए नगर परिषद ने कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं. आमजन इन नंबर 01562-250318 पर सूचित कर सकते हैं.

चूरू. जिले में पिछले कई समय से उत्पाती बंदरों ने आम जनता को परेशान (Monkey Terror In Churu) किया हुआ है. ऐसे बंदरों को काबू करने के लिए चूरू नगर परिषद ने मथुरा से बंदरो को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बुलाई है. टीम ने एक बंदर को काबू में कर लिया है.

कई लोग हो चुके हैं जख्मी

सभापति पायल सैनी ने बताया कि शहर में बंदरों के आतंक की लगातार शिकायतें आ रही थी. उत्पाती बंदर शहर में दर्जनों लोगों को जख्मी (Monkey Attack In Churu) कर चुके हैं और शहर के कई इलाकों में अपना आतंक मचा रखा था. जिनसे परेशान लोग बार-बार इन बंदरों की शिकायत कर रहे थे. उसी को देखते हुए मथुरा से एक तीन सदस्यीय विशेष टीम (Special Monkey Control Team) को इन बंदरों को पकड़ने के लिए बुलाया गया था. टीम ने एक उत्पाती बंदर को काबू में कर लिया है और अन्य बंदरों की शहर में तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें - उदयपुर में बंदरों का आतंक, 4 बच्चों पर हमला कर किया घायल

आमजन से सहयोग की अपील

सभापति पायल सैनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जहां भी शहर में उत्पाती बंदर (Monkey Terror In Churu) दिखे तुरन्त नगर परिषद को सूचित कर बंदर को पकड़वाने में नगर परिषद का सहयोग करें. इसके लिए नगर परिषद ने कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं. आमजन इन नंबर 01562-250318 पर सूचित कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.