चूरू. जिले के राजकीय भर्तिया अस्पताल में शुक्रवार को हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि जब नजदीकी गांव की एक महिला अस्पताल में दिखाने आई थी. इसी दौरान उसके साथ अस्पताल की लिफ्ट में छेड़छाड़ की गई. छेड़छाड़ की शिकायत पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर अस्पताल चौकी पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाया.
पढ़ें: B.Tech छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा
वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि अस्पताल में वो दिखाने आई थी. इस पर चिकित्सक ने उसे सोनोग्राफी करवाने के लिए कहा था. महिला सोनोग्राफी करवाने गई तो अस्पताल की लिफ्ट में उसके साथ युवक ने छेड़छाड़ और अभद्रता की. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है.